muradnagar news पुलिस ने वीरवार को मुरादनगर थानाक्षेत्र में नए साल पर हुई युवक की हत्या का भंडाफोड़ करते हुए पड़ोसी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से आला कत्ल (डंडा) बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी की पहचान मोहित शर्मा के रूप में हुई है।
एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि 31 दिसंबर की रात विनोद की हत्या कर दी गई थी। पुलिस पूछताछ म पता चला कि विनोद का पड़ोसी मोहित शर्मा पुत्र प्रमोद शर्मा से विवाद था। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह अमेजॉन में नौकरी करता है। 31 दिसंबर की शाम करीब आठ बजे वह डयूटी से घर पहुंचा तो विनोद उसकी पत्नी से अपशब्द बोल रहा था। मैनें उसे ऐसा करने से मना किया तो उसने मेरे साथ भी गाली गलौच शुरू कर दी। गुस्से में हाथ से डंडा छीनकर पैरों में मार दिया। डंडा मारने के बाद विनोद गिर पड़ा और हमले में उसके सिर में चोट आ गई। उसके बाद वह अपने घर चला गया। 1 जनवरी की सुबह उसकी मौत की सूचना मिली।
एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि विनोद शराब पीने का आदी था। विनोद के घर में उसका छोटा भाई मनोज और मां राजबाला हैं।
muradnagar news: युवक की हत्या करने वाला पड़ोसी गिरफ्तार
