Ghaziabad news नगर निगम मुख्यालय में नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए उद्यान विभाग के 36 माली श्रमिकों का विनियमितीकरण कराया।
नगर आयुक्त ने माली श्रमिकों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि वह शहर हित और निगम हित में निष्ठापूर्वक कार्य करें।
उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट से गाजियाबाद नगर निगम के73 माली श्रमिकों का मामला जीतने के बाद रिक्त 36 स्थाई माली पदों पर यह विनियमितीकरण किया गया है। नगर आयुक्त ने बताया कि शेष माली श्रमिकों के पद सृजन के लिए शासन को पत्र प्रेषित किया गया है और शासन से पद सृजित होने के बाद उनका भी विनियमितीकरण किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया का आरंभ 16 जुलाई 2005 से किया गया था और अब इसे पूर्ण रूप से लागू किया जा रहा है। पत्र प्राप्त होने के बाद माली श्रमिकों ने महापौर और नगर आयुक्त का धन्यवाद किया।
नगर आयुक्त ने विनियमित किए गए कर्मचारियों के भुगतान की प्रक्रिया तेज करने के लिए संबंधित टीम और अधिकारियों को निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार, प्रभारी उद्यान डॉ. अनुज और नगर निगम कर्मचारी संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे।
Ghaziabad news

