महापौर सुनीता दयाल ने विजय नगर में सरकारी संपत्ति का किया औचक निरीक्षण
ghaziabad news भू-माफियाओं के खिलाफ अब तक की सबसे प्रचंड और ऐतिहासिक कार्रवाई करते हुए महापौर सुनीता दयाल ने नगर निगम की कार्यप्रणाली को एक नई दिशा दे दी है। अवैध कब्जों और सरकारी जमीन की खुल्लमखुल्ला लूट के खिलाफ बुधवार को स्वयं मैदान में उतरकर उन्होंने नगर निगम की टीम के साथ मोर्चा संभाला और विजयनगर क्षेत्र के मीठेपुर, सजवान नगर, डूंडाहेड़ा और बहरामपुर में करोड़ों की कीमत वाली जमीनों पर बुलडोजर चलाया । 20 करोड़ से अधिक मूल्य की इन संपत्तियों पर लंबे समय से भू-माफियाओं ने कब्जा कर प्लॉटिंग और अवैध निर्माण कर रखे थे, जिन्हें महापौर ने एक-एक खसरा नंबर का निरीक्षण कर न केवल उजागर किया, बल्कि तत्काल सख्त कार्रवाई के निर्देश देकर सरकारी जमीन की वापसी सुनिश्चित की।
महापौर ने स्पष्ट कहा कि जो लोग कोर्ट में जाकर मामले को लटकाते हैं, नगर निगम अब उनके खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़कर अपने पक्ष में निर्णय कराएगा, और हर इंच जमीन को कब्जामुक्त कराया जाएगा। नगर निगम अब ऐसे कब्जों पर आॅपरेशन क्लीन की तर्ज पर बड़े पैमाने पर कार्रवाई करेगा। हर अवैध कब्जाधारी को हटाया जाएगा, चाहे उसके पीछे कोई भी रसूख हो।
बहरामपुर में 5500 वर्गमीटर पर की गई प्लॉटिंग ध्वस्त
बहरामपुर में नगर निगम की लगभग 5500 वर्गमीटर भूमि पर अवैध प्लॉट काट दिए गए थे, जिसकी बाउंड्रीवाल और निमार्णों पर बुलडोजर चलवाकर कब्जा हटाया गया। यह जमीन अकेले 20 करोड़ रुपए की बताई जा रही है।
भू-माफियाओं पर होगी कानूनी कार्रवाई
सुरेश कुमार त्यागी, जगवीर और श्याम लाल जैसे लोगों द्वारा निगम की जमीन पर पक्के कमरे बनाकर, खेती कर मोटी कमाई की जा रही थी। महापौर ने इनके खिलाफ कड़ी विधिक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
क्या कहते हैं महापौर
महापौर सुनीता दयाल का कहना है कि गाजियाबाद नगर निगम की एक-एक इंच जमीन अब सिर्फ जनता की है, भू-माफियाओं की नहीं। हम किसी भी अवैध कब्जे को बर्दाश्त नहीं करेंगे। जो लोग सरकारी संपत्तियों पर कब्जा कर करोड़ों का खेल खेल रहे थे, अब उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी। कोर्ट में भी मजबूती से पैरवी करेंगे और हर कब्जाई गई जमीन को वापस लेकर रहेंगे। मैं जनता को विश्वास दिलाती हूं कि गाजियाबाद को भू-माफिया मुक्त बनाना हमारी पहली प्राथमिकता है, और इस लड़ाई में कोई रियायत नहीं दी जाएगी।
ghaziabad news