ghaziabad news सावन माह की शुरूआत के साथ ही कांवड़ यात्रा-2025 को लेकर गाजियाबाद में तैयारियों ने रफ्तार पकड़ ली है। श्रद्धालुओं की भारी आवाजाही और शिवालयों पर उमड़ने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए नगर निगम ने विशेष व्यवस्था की कमान संभाल ली है। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने सोमवार को निगम अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर समयबद्ध और चाक-चौबंद व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
नगर आयुक्त ने साफ कहा कि कांवड़ यात्रा और सावन सोमवार में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी कार्य निर्धारित समय में पूरे किए जाएं।
नगर आयुक्त ने सभी टीमों को भक्ति भाव के साथ ड्यूटी निभाने और श्रद्धालुओं के लिए सेवा की भावना से कार्य करने की अपील की।
उन्होंने कहा कि इस आयोजन में जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग निगम को मिल रहा है, जिससे तैयारियों को और बल मिलेगा। इसके लिए अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार को कांवड़ यात्रा महोत्सव का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है और कहा गया कि वह पूरी तैयारियों पर लगातार निगरानी बनाए रखें।
बैरिकेडिंग और मार्ग व्यवस्था में तेजी
नगर निगम के निर्माण विभाग ने दूधेश्वरनाथ मठ मंदिर से लेकर जस्सीपुरा मोड़ तक बैरिकेडिंग का कार्य पूरा कर लिया गया है। नगर आयुक्त ने स्पष्ट किया कि जरूरत के मुताबिक अन्य मार्गों पर भी तेजी से बैरिकेडिंग की जाएगी। सोमवार को शिवालयों में उमड़ने वाली भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए नगर आयुक्त ने सफाई, पेयजल, प्रकाश और सुरक्षा की विशेष व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में यह रहे मौजूद
इस मौके पर अपर नगर आयुक्त जंग बहादुर यादव, मुख्य अभियंता नरेंद्र चौधरी, महाप्रबंधक जल कार्य कामाख्या प्रसाद आनंद, प्रकाश प्रभारी एस.पी. मिश्रा, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश, प्रभारी उद्यान डॉ. अनुज आश कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
ghaziabad news

