Ghaziabad news नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने देर रात बढ़ती ठंड को देखते हुए नगर निगम के वसुंधरा जोन अंतर्गत कौशांबी क्षेत्र में स्थित स्थाई रैन बसेरे तथा सिटी जोन अंतर्गत पुराना बस अड्डा स्थित रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया।
उन्होंने निराश्रितों एवं राहगीरों के लिए उपलब्ध कराई गई सुविधाओं का जायजा लेते हुए स्वच्छता, सुरक्षा और बेहतर व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए।
उन्होंने रैन बसेरों में ठहरे आश्रितों से बातचीत कर उनका हाल-चाल जाना और आधार कार्ड की जांच करते हुए संबंधित टीम को सुरक्षा एवं स्वच्छता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।
नगर आयुक्त ने रैन बसरों में ठहरे लाभार्थियों को कंबल वितरित करते हएु बाजार बंद होने के बाद प्रतिदिन सफाई अभियान चलाने, मॉनिटरिंग बढ़ाने तथा आवश्यक स्थानों पर डेकोरेटिव लाइटिंग लगाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
नगर आयुक्त ने बताया कि नगर निगम की तरफ से ठंड से बचाव के लिए रैन बसेरों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। निराश्रितों को न केवल सुरक्षित आश्रय मिल रहा है, बल्कि रसोईघर, स्नानघर, महिलाओं के लिए पृथक ठहराव की व्यवस्था भी की गई है। आवश्यकता के अनुसार और अधिक आश्रय स्थलों की स्थापना पर भी विचार किया जा रहा है।
विद्यार्थी एवं राहगीरों के लिए रैन बसेरे में हर मूलभूत सुविधा
उन्होंने बताया कि रैन बसेरों में नियमित रूप से साफ-सफाई, फॉगिंग, टीवी, गर्म बिस्तर एवं तख्त की व्यवस्था की गई है। नगर में आने वाले विद्यार्थी एवं राहगीर भी इन आश्रय स्थलों का लाभ उठा रहे हैं। नगर निगम के आश्रय स्थलों में ठहरने वाले लोगों की पहचान के लिए आधार कार्ड की जांच की जा रही है, ताकि जरूरतमंदों को सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित रूप से राहत प्रदान की जा सकें।
Ghaziabad news
एडीएम प्रशासन ज्योति मौर्य ने रैन बसेरों की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

Ghaziabad news एडीएम प्रशासन ज्योति मौर्य ने कड़कड़ाती ठंड के बीच निराश्रित लोगों के लिए रैन बसेरों में सुविधाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सोमवार को खोड़ा क्षेत्र में बनाए गए रैन बसेरे का औचक निरीक्षण किया।
उन्होंने कार्यालय में साफ-सफाई, आउटसोर्स कर्मचारियों की उपस्थिति रजिस्टर और आॅनलाइन वेतन भुगतान से संबंधित पत्रावली की जांच की। इसके अलावा नगर पालिका क्षेत्र में जारी किए जाने वाले जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्रों के निस्तारण की स्थिति का भी विस्तृत रूप से अवलोकन किया।
ज्योति मौर्य ने विशेष रूप से लोकप्रिय विहार में बनाए गए अस्थाई रैन बसेरे का निरीक्षण कर यह सुनिश्चित किया कि ठंड के इस मौसम में सभी आश्रितों को गर्म और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने रैन बसेरे में अलाव, बिस्तर, कंबल और अन्य आवश्यक सुविधाओं की जांच की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी तरह की कमी नहीं रहे। साथ ही एडीएम ने नगर पालिका क्षेत्र में प्रस्तावित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) के स्थल का निरीक्षण किया और मौके पर जल निगम के अधिशासी अभियंता अरूण प्रताप तथा नगर पालिका परिषद खोड़ा के अवर अभियंता नवनीत गुप्ता को इस परियोजना को शीघ्र प्रारंभ करने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।
Ghaziabad news

