नगरायुक्त विक्रमादित्य मलिक ने गुरु नानक जयंती पर गुरुद्वारे में माथा टेका 

Ghaziabad news  नगर आयुक्त  विक्रमादित्य मलिक  ने बुधवार  को अपनी धर्मपत्नी के साथ गुरु नानक जयंती के अवसर पर कवि नगर के सी ब्लॉक स्थित गुरुद्वारे में माथा टेका और प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर नगर के कई गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में  भूपेन्द्र सिंह कालरा, सरदार एस पी सिंह, गगन सिंह अरोड़ा, जसबीर सिंह बत्रा, रोमी कालरा, भगत सिंह और  मेजर पवनीत सिंह सहित अन्य वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान धार्मिक भक्ति एवं सामाजिक समरसता का वातावरण दिखाई दिया।नगरायुक्त ने उपस्थित जनों से बातचीत में कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन समाज में भाईचारे और आध्यात्मिक चेतना को बढ़ावा देते हैं।

यहां से शेयर करें