नगर आयुक्त ने संभव के दौरान सुनी जन समस्या
ghaziabad news नगर निगम मुख्यालय में संभव दिवस का आयोजन हुआ जिसमें नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे। संभव के दौरान 20 संदर्भ प्राप्त हुए अधिकांश समस्याएं निर्माण विभाग से संबंधित प्राप्त हुई। 7 संदर्भ निर्माण से, स्वास्थ्य विभाग से 3 संदर्भ, उद्यान से 1 संदर्भ, प्रकाश से 2 संदर्भ, संपत्ति से 1 संदर्भ, टैक्स विभाग से 1 संदर्भ, जलकल विभाग से 4 संदर्भ, अवैध अतिक्रमण के विषय में 1 संदर्भ प्राप्त हुआ, जिन पर तत्काल कार्यवाही के निर्देश नगर आयुक्त द्वारा दिए गए।
नगर आयुक्त द्वारा संबंधित सभी विभागीय अधिकारियों को जन समस्याओं के समाधान हेतु फील्ड में भी लगातार बने रहने के लिए निर्देश दिए गए, प्राप्त समस्याओं के आधार पर नगर आयुक्त द्वारा समाधान के लिए आश कुमार को मौके पर भेज कर समाधान कराया गया, सिटी जोन अंतर्गत आने वाले नंदग्राम घुकना से सीवर की समस्या प्राप्त हुई मौके पर टीम के साथ-साथ अधिकारियों को भी भेजा गया। संभव में प्राप्त समस्याओं के समाधान हेतु नगर आयुक्त ने प्रभारी संभव तथा टीम को भी तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए तथा कार्यवाही की रिपोर्ट शासन को भिजवाने के लिए भी कहा गया। मौके पर संयुक्त नगर आयुक्त ओमप्रकाश, डॉक्टर अनुज उद्यान प्रभारी, महाप्रबंधक जल कामाख्या प्रसाद आनंद, संपत्ति प्रभारी पल्लवी, प्रकाश प्रभारी आशकुमार व अन्य संबंधित टीम उपस्थित रही।