मुलायम की तबियत बिगडी, मेंदाता अस्पताल में अखिलेश समेत दर्जनों सपा नेता पहुंचे, सीएम योगी ने पूछा हाल

 

यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव की तबियत एक बार फिर बिगड गई है। उपचार के लिए उन्हें ग्ररूग्राम स्थित मेंदाता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते है सपा अध्यक्ष एंव बेटे अखिलेश यादव अस्पताल पहुंच गए। उनके अलावा धर्मेन्द्र यादव और दर्जनों सपा के नेता यहां पहुंचे है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

 

योगी आदित्यनाथ ने किया फोन
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से फोन पर वार्ता कर उनके पिता एंव पूर्व मुख्यमंत्री
मुलायम सिंह यादव की कुशलक्षेम पूछी। उन्होंने उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
मुख्यमंत्री ने मेदान्ता अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सकों से बात कर पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव को यूपी में इलाज मुहैया कराने के लिए कहा।
ज्ञातव्य है कि पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की तबियत खराब होने के कारण उन्हें मेदान्ता अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज वरिष्ठ चिकित्सकों की देख-रेख में हो रहा है।

यहां से शेयर करें