आरकेजीआईटी एण्ड मैनेजमेंट में अन्तिम वर्ष के छात्र एवं छात्राओं का विदाई समारोह संपन्न
Ghaziabad news मेरठ रोड स्थित आरकेजीआईटी एण्ड मैनेजमेंट में अन्तिम वर्ष के छात्र एवं छात्राओं का विदाई समारोह का आयोजन किया गया। चेयरमैन दिनेश गोयल , अक्षत गोयल, आर0के0जी0 ग्रुप के एडवाइजर डॉ0 लक्ष्मण प्रसाद जी, निदेशक डॉ0 राकेश गोयल, डीन एकेडमिक प्रो मनोरमा शर्मा, एवं डॉ आभा वत्स ने सम्मिलित रूप से माँ सरस्वती के सम्मुख दिव्य ज्योति प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ कि या।
संस्थान की अन्तिम वर्ष के छात्र एवं छात्राओं ने कहा कि वे अपने प्रथम वर्ष में कुछ सपने लेकर आये थे एवं आज उनके सपने साकार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि कॉलेज हमेशा उनकी स्मृति में बना रहेगा। इस अवसर पर मिस्टर एण्ड मिस फेयरवेल का आयोजन किया गया। जिसमें मिस्टर फेयरवेल- सुशांत एवं मिस फेयरवेल- कौशिकी तिवारी रहीं। संस्थान के निदेशक डॉ राकेश गोयल ने कहा कि संस्थान के लिए यह क्षण खुशी एव गम दोनों से भरा हुआ है। खुशी इसलिये क्योंकि संस्थान सुशिक्षित एवं रचनात्मकता की धनी छात्र एवं छात्राओं के समूह को समाज की सेवा एवं विकास के लिये अर्पित कर रहा है तथा दु:ख इसलिये क्योंकि ये छात्र एवं छात्राएं चार वर्ष के लम्बे समय के बाद कॉलेज परिवार से विदा ले रहे हैं।
इस मौके पर डॉ मोनिका मिश्रा, डॉ राशी सक्सेना, निधि गर्ग, तन्वी पायल, नेहा काम्बोज, सारिका त्यागी, कनुप्रिया सिंह, नेहा त्यागी, दीपा सोलंकी, मनीष कुमार श्रीवास्तव, संदीप सिंह, नितिन कुमार, नवनीत कुमार एवं अभिषेक कुमार का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में समस्त विभागाध्यक्ष, फैकल्टी एवं स्टॉफ आदि मौजूद रहे।