नए संसद भवन में सांसदों का प्रवेशः पीएम के साथ खिचाई गई ग्रुप फोटों

नए संसद भवन में आज से विशेष सत्र चल रहा है। इस पांच दिवसीय संसद सत्र का आज दूसरा दिन है। एक दिन पुराने भवन में बीता था। पुराने संसद भवन को विदाई देने का प्रोग्राम भी शुरू हो गया है। कल यानी 18 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुराने संसद भवन में अंतिम बार दोनों सदनों को संबोधित किया था और पुरानी बिल्डिंग से जुड़े अपने अनुभवों को साझा किया था। आज सुबह 9.53 बजे सभी सांसदो ने संसद भवन में संयुक्त फोटो सेशन कराया।

इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला व राज्यसभा अध्यक्ष जगदीप धनकड़ एकसाथ नजर आए।

यह भी पढ़े: Dream Valley Project: इसलिए प्रोजेक्ट बंद करने का होगा विरोध

पहले राज्यसभा और लोकसभा के सांसदों ने फोटो खिंचवाई। इसके बाद दोनों सदनों के सभी सांसदों का फोटो सेशन भी हुआ। इस दौरान गुजरात से भाजपा सांसद नरहरि अमीन की तबीयत बिगड़ गई। नई संसद के सेंट्रल हॉल में सुबह 11 बजे एक प्रोग्राम शुरू हो गया। करीब डेढ़ घंटे का यह प्रोग्राम राष्ट्रगान के साथ शुरू किया गया। इसके बाद सदन के सीनियर नेता सभी सांसदों को नए संसद भवन तक ले जाएंगे। दोनों सदनों के सांसदों की फोटो ली जाएगी। सांसदों को नए पहचान-पत्र मिलेंगे। आ रही खबरों के मुताबिक, आज लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 1.15 बजे और राज्यसभा की कार्यवाही 2.15 बजे शुरू होगी। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को न्योता भेजा गया है। वे संबोधित भी करेंगे। इसके साथ ही झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन और मेनका गांधी भी स्पीच देंगी।

 

यहां से शेयर करें