सांसद आदर्श ग्रामों में 30 नवंबर तक पूर्ण कराए विकास कार्य
1 min read

सांसद आदर्श ग्रामों में 30 नवंबर तक पूर्ण कराए विकास कार्य

सीडीओ ने अभिनव गोपाल ने आॅफिस में विभाग के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
Ghaziabad news : केंद्रीय राज्यमंत्री एवं स्थानीय सांसद जनरल वीके सिंह के चयनित सांसद आदर्श ग्राम में 30 नवंबर तक विकास कार्य पूरे कराए जाएंगे। मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल ने वीरवार अपने आॅफिस में जिम्मेदार विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए यह दिशा-निर्देश दिए।
सीडीओ ने बताया कि सांसद आदर्श ग्राम में चयनित गांव में विकास खंड मुरादनगर के गांव काकड़ा, लोनी विकास खंड के बादशाहपुर सिरौली में विकास कार्य कराए जा रहे है। इन गांंवों में विकास कार्यक्रमों में अभी तक पूरे नहीं होने और प्रगति में चल रहे कार्यों की समीक्षा की गई। सीडीओ ने उद्यान, कृषि विभाग, स्वास्थ्य, कौशाल विकास मिशन,जल निगम,कार्यक्रम विभाग, सेवायोजन विभाग, जिला उद्योग केंद्र, ग्राम्य विकास विभाग के सहयोग से ग्राम काकड़ा में 49 कार्यक्रमों के अंतर्गत विकास कार्य कराए जा रहे हैं। इनमें से 20 कार्यक्रमों के कार्य पूरे हो गए हैं।
बाकी 29 कार्यक्रमों को नवंबर माह के अंत तक पूरा कराने के लिए विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए।

Ghaziabad news :

लोनी क्षेत्र के गांव बादशाहपुर सिरौली में 48 कार्यक्रमों के अंतर्गत विकास कार्य कराए जा रहे है। जिसमें से 19 कार्यक्रम पूरे हो गए है, जबकि 29 कार्यक्रमों को नवंबर अंत तक पूरा करने के निर्देश दिए। सीडीओ ने जल जीवन मिशन के अतिरिक्त सभी कार्यों को भी सभी अधिकारियों ने नवंबर माह के अंत तक सभी कार्यों को पूरा कराने का आश्वासन दिया।
उन्होंने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल निगम के अधिशासी अभियंता जल जीवन मिशन के कार्यों को दिसंबर माह तक पूरा कराए जाए। जिला उद्योग केंद्र के अधिकारी ने इन दोनों गांवों में कार्य पूर कराने की जानकारी दी।

Ghaziabad news :

यहां से शेयर करें