Modinagar news उज्ज्वला सोसाइटी ने सीएमडी हाल में सोमवार को महिला उद्यमी मेला 2.0 का आयोजन किया गया।
सांसद डॉ राजकुमार सांगवान (सांसद) ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मेले में महिलाओं ने हाथ से बनाकर सजावट का सामान, धूप, अगरबत्ती , दिए, कैंडल ,अचार, ज्वैलरी, घरेलू उत्पाद, आदि के स्टाल लगाए।
डॉ राजकुमार सांगवान (सांसद) ने महिलाओं को आगे बढ़ते रहने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जहां पर भी हमारी जरूरत हो मेरा सहयोग रहेगा।
चेयरमैन विनोद वैशाली ने कहा कि महिलाओं के लिए बहुत सारी योजनाएं हैं और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हमारा पूरा सहयोग रहेगा।
एसीपी अमित सक्सेना ने बताया कि महिलाओं को सेफ कैसे रहना है सेल्फ डिफेंस के साथ-साथ योजनाओं के बारे में जानकारी होनी चाहिए।
डॉ पूनम गर्ग ने कहा कि मैं हमेशा महिलाओं के साथ खड़ी हूं और मेरा पूरा सहयोग रहेगा।
इस मौके पर समाजसेवी अरुण त्यागी, राज ढींगरा, अरुण त्यागी, सुदेश शर्मा, सुदेश जैन, सत्येंद्र मौजूद रहे।
Modinagar news

