modinagar news मोदीनगर-बागपत सांसद डॉ राजकुमार सांगवान ने बुजुर्गो को देश की अमूल्य धरोहर बताते हुए कहा कि वह सदैव सकारात्मक सोच बनाएं तथा अपने दीर्घकालीन अनुभवों से समाज व देश को लाभान्वित करें और युवा पीढ़ी का मार्गदर्शन करें।
सांसद डॉ सांगवान रविवार को पुस्तकालय भवन में वरिष्ट नागरिक संस्था के एक समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।
डॉ राजकुमार सांगवान ने आश्वस्त किया कि वह लोकसभा के शरद कालीन सत्र का संस्था से जुड़े बुजुर्गो को सदन के नवनिर्मित भवन का अवलोकन कराएंगे। इसके लिए विधायक डॉ मंजू शिवाच व पालिकाध्यक्ष विनोद वैशाली को समुचित व्यवस्था का दायित्व दिया।
उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि वह वरिष्ट नागरिक संस्था के एक प्रतिनिधिमंडल की केंद्रीय रेलमंत्री अश्वनी वार्ष्णेय से मुलाकात कराएंगे ताकि वे रेल मंत्री को देश के करोड़ों बुजुर्गो की जनभावनाओं से अवगत करा उनसे सीनियर सिटीजन्स को कोरोना पूर्व प्रदत्त रियायती रेल यात्रा सुविधा की पुन: बहाली की मांग रख सकें।
इससे पूर्व संस्था के मीडिया प्रभारी सच्चिदानंद पंत ने मांग की कि मोदीनगर में कादराबाद-रजवाहा पटरी जो हापुड़ रोड पर मुक्तिधाम व तिबड़ा रोड से गुजरते हुए ग्राम काजमपुर के मार्ग का चौड़ीकरण व पक्का बनवाने की मांगी की, ताकि मोदीनगर-हापुड़ रेल क्रासिंग पर निमार्णाधीन रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण से मेरठ-दिल्ली मार्ग तथा हापुड़ रोड पर आए दिन लगने वाले जाम की विकट समस्या से हजारों विद्यार्थियों एवं शहरवासियों को कुछ राहत मिल सके।
कार्यक्रम में यह रहे मौजूद
इस अवसर पर सभासद मोनू धामा, रालोद नेता सतेंद्र तोमर, 90 वर्षीय सेना से सेवानिवृत्त रतन सिंह पुनिया, संरक्षक हाजी शाहबुद्दीन, सतीश चंद गुप्ता, डॉ श्रद्धानंद शर्मा, एनके ग्रोवर, विरेंद्र गुप्ता, प्रहलाद शर्मा, डॉ आशाराम गुप्ता, अशोक सिरोही, रमेश चंद शर्मा, जयकिशन गोयल, वेदप्रकाश गुप्ता समेत अन्य कई बुुजुर्ग जन मौजूद रहे।
modinagar news

