Modinagar news : सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को दिल्ली मेरठ हाईवे स्थित ग्राम चुडिय़ाला के पास इंटरचेंज (कट) दिलाने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया।
Modinagar news :
ज्ञापन में कहा गया है कि मोदीनगर विधानसभा से होकर निकलने वाली निर्माणाधीन दिल्ली मेरठ हाईवे के पांचवें चरण में मोहिउद्दीनपुर से खरखौदा राजकीय राजमार्ग की ग्राम चुडिय़ाला के इंटरचेंज (कट) नहीं होने से ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रहा है। बताया है कि इसके निर्माण से क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों में वृद्धि होगी, रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और लगभग 65-70 ग्रामों को प्रत्यक्ष लाभ होगा। मोहिउद्दीनपुर में रेलवे का माल गोदाम भी है, जहां से माल को ट्रकों के माध्यम से अन्य स्थान पर लाया-ले जाया जाता है। सांसद ने अवगत कराया कि इंटरचेंज बनने से ग्रामीणों समेत अन्य को आवाजाही में काफी आसानी होगी।
Modinagar news :