modinagar news सांसद डॉ राजकुमार सांगवान ने वीरवार को रेलवे बोर्ड के अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक कर शहर के फाटकों को लेकर विचार विर्मा किया। उन्होंने सीकरी महामाया के पुल का प्रस्ताव, तिबडा रोड फाटक पर टू-व्हीलर का प्रस्ताव एवं रेलवे स्टेशन पर फूट ओवर बृज को बड़ा करने को लेकर रणनीति भी बनाई।
विधायक डॉ मंजु शिवाच, विनोद वैशाली चेयरमैन नगर पालिका परिषद् मोदीनगर, सभासद मोनू धामा आदि मौजूद रहे।