Movie: शनिवार को Bollywood Play में रिलीज होगी ‘वादा- एक अनोखा प्रॉमिस’

Movie:  नई दिल्ली। ओटीटी प्लेटफॉर्म डॉलीवुड प्ले पर तेलुगू फिल्म ‘वादा- एक अनोखा प्रॉमिस’ हिंदी में 21 अक्टूबर को प्रदर्शित होगी। ‘वादा- एक अनोखा प्रॉमिस’ की परिकल्पना ‘वेयि शुभामुलु कालुगू नीकू’ पर आधारित है। इसका निर्देशन राम्स राठौड़ ने किया है।

Movie:

राठौड़ का कहना है कि ‘वादा- एक अनोखा प्रॉमिस’ एक टीवी शो डायरेक्टर की जिंदगी पर केंद्रित है। फिल्म का नायक अपने पिता की अनिच्छा के बावजूद अपने सपनों का पूरा करने के लिए घर से निकलता है। इस फिल्म में विजय राजा, तमन्ना व्यास और शिवाजी राजा अहम भूमिका में हैं। डॉलीवुड प्ले के प्रबंध निदेशक अनीश अर्जुन देव को उम्मीद है कि यह फिल्म दर्शकों को पसंद आएगी।

यह भी पढ़ें:-Delhi News : आईसीएटी उन्नत चालक सहायता प्रणाली पर 7 दिसंबर को करेगा पहला सम्मेलन

Movie:

यहां से शेयर करें