Motogp Race : ग्रेटर नोएडा। बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में हो रही मोटी जीपी रेस रविवार को समापन हो गया। इटेलियन राइडर मार्को बेजेची मोटोजीपी रेस के विजेता बने हैं, स्पेन के पेड्रो अकोस्टा ने मोटो जीपी-2 रेस में जीत हासिल की है और स्पेन के जाउमे मासिया ने मोटो जीपी रेस-3 का खिताब अपने नाम किया है। इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, हरदीप सिंह पुरी, अभिनेता जॉन अब्राहम, रणबीर सिंह, क्रिकेटर युवराज सिंह भी पहुंचे।
Delhi News: नए क्रिमिनल लॉ का उद्देश्य क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम की देरी को दूर करना है : शाह
Motogp Race :