नोएडा । थाना फेस 3 क्षेत्र के मामूरा गांव में किराए पर रहने वाली एक महिला ने ग्रह कलेश के चलते जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक महिला पर दो बच्चे भी हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थाना फेस 3 के थाना प्रभारी विजय कुमार गौतम ने बताया कि मूल रूप से बदायूं निवासी दुर्गेश कुमार अपनी पत्नी और बच्चों के साथ ममुरा में किराए पर रह रहा था। वह जब ड्यूटी कर घर वापस लौटा तो, उसकी पत्नी की हालत खराब थी।
मिशन 2024 में जुट जाएं भाजपा कार्यकर्ता: भूपेन्द्र चौधरी
उसने अपनी पत्नी से पूछा तो उसने बताया कि उसने जहर खा लिया है। वह उसे प्रयाग अस्पताल लेकर पहुंचा जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर कुछ थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पुलिस ने परिवारिक कलह की वजह से आत्महत्या करना पाया मृतका के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है।