यूपी के इन सहरो में होती है सबसे ज्यादा ठगी,इन सिटी का हाल बूरा…

साइबर फ्रॉड में कानपुर से आगे झांसी,वही मथुरा देश में दूसरे स्थान पर है,जहां से साइबर फ्रॉड हो रहा है। इसका खुलासा आईआईटी कानपुर के स्टार्टअप प्यूचर क्राइम रिसर्च फाउंडेशन के सर्वे में हुआ है। जिसमें देशभर के साइबर फ्रॉड के मामलों को एनालिसिस कर रिपोर्ट तैयार की गई है। इसमें प्रदेशवार साइबर अपराध के बन रहे नए-नए हॉटस्पॉट को भी चिन्हित किया गया है।
उप्र में मथुरा,झांसी,कानपुर के अलावा लखनऊ बुलंदशहर,गाजियाबाद,महाराजगंज,सीतापुर,जेवर व गौतम बुद्धनगर शामिल हैं। आईआईटी के स्टार्टअप फ्यूचर क्राइम रिसर्च फाउंडेशन के संस्थापक हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि यह रिपोर्ट जनवरी 2020 से जून 2023 के बीच सरकारी आंकड़ो के आधार पर तैयार की गई है। इसमें साइबर फ्रॉड को अलग-अलग कैटेगरी में बांटा गया है।
वहीं जिन शहरों से अधिक फ्रॉड हो रहा है,उन्हें चिन्हित किया गया है। सबसे अधिक साइबर अपराध के नए हॉटस्पॉट उत्तर प्रदेश,दिल्ली,बिहार,पश्र्चिम बंगाल में बन रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह रिपोर्ट केंद्र सरकार को भी सौंपी गई है,जिससे साईबर अपराध रोकने के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार की जा सके। देशभर में भरतपुर पहले स्थान पर है। जबकि जामताड़ा पांचवें स्थान पर है।

Read Also:https://jaihindjanab.com/delhi-news-25-crores-stolen-from-jewelery-showroom-miscreants-entered-by-cutting-the-roof/

यहां से शेयर करें