यीडा की वेबसाइट पर अधिक लाॅड, आवासीय स्कीम का फार्म भरने में छूट रहे पसीने

 

यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण यीडा की आवासीय योजना में दो दिनों से ऑनलाइन फार्म भरने में आवेदकों को दिक्कत आई। वेबसाइट पर अधिक लाॅड होने के कारण साइट की गति बहुत धीमी हो गई है। एक स्टेप से दूसरे स्टेट तक जाने में काफी वक्त लगता है। नतीजतन आवेदन करने वाले कई लोग पंजीकरण तक नहीं करा पाए। यमुना प्राधिकरण ने 477 आवासीय भूखंडों की योजना निकाली है। इसमें सात अक्तूबर तक आवेदन किया जा सकता है। अब तक 70,000 से अधिक लोगों ने पंजीकरण करा लिया है। पिछले दो दिन से जिस साइट पर इस योजना के लिए पंजीकरण हो रहा है उसमें दिक्कत आ रही है। प्राधिकरण की इस आवासीय योजना में 477 भूखंड हैं। इसमें 60 वर्ग मीटर से लेकर 2000 वर्ग मीटर तक के भूखंड हैं। इस स्कीम में आवेदन के लिए लोगों में काफी क्रेज देखा जा रहा है।

यहां से शेयर करें