मुरादाबाद के टयूशन टीचर ने 10वीं कक्षा छात्रा से कि शर्मनाक करतूत…

मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र निवासी दसवीं की छात्रा ने टयूशन टीचर पर अश्र्लील हरकतें करने का आरोप लगाया है। थाना सिविल लाइंस के चंद्रनगर की रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी 10वीं कक्षा की छात्रा है। छात्रा के पिता ने बीते दिनों एसएसपी को तहरीर देकर बताया था कि उनकी बेटी रेलवे हरथला कालोनी निवासी नीरज शर्मा के यहा टयूशन पढ़ने जाती थी।

पिता के अनुसार टयूशन टीचर काफी समय से उनकी बेटी पर बुरी नजर रखा हुआ था। आरोप लगाया कि 30 सितंबर को रात करीब 745 बजे जब छात्र टयूशन पढ़ने के बाद बाहर निकलने लगी तो आरोपी टीचर नीरज शर्मा ने उसे पकड़ लिया। आरोपी ने छात्रा के साथ अश्र्लील हरकतें करने लगा।

आरोपी है कि छात्रा किसी तरह आरोपी के चंगुल से बचकर घर पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई। पिता ने एसएसपी से बताया कि घटना के बाद से छात्रा घबराई हुई है। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने सिविल लाइंस पुलिस को कार्रवाई के आदेश दिए।
एसएचओ सिविल लाइंस आरपी शर्मा ने बताया कि छात्रा के पिता की तहरीर के आधार पर आरोपी नीरज शर्मा के खिलाफ छेड़छाड़,पॉक्सो एक्ट और एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

Read Also: https://jaihindjanab.com/less-than-45-children-found-in-schools-bsa-stopped-salaries-of-teachers-of-470-schools-gave-notice-to-headmasters/

 

यहां से शेयर करें