Moradabad News : मुरादाबाद रोडवेज और पीतलनगरी डिपो दीपावली पर चलाएगा 150 अतिरिक्त बसें
1 min read

Moradabad News : मुरादाबाद रोडवेज और पीतलनगरी डिपो दीपावली पर चलाएगा 150 अतिरिक्त बसें

Moradabad News : परिवहन निगम मुरादाबाद और पीतलनगरी डिपो दीपावली के त्यौहार पर स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए 150 अतिरिक्त बसें चलाएगा। रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय ने इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी है। सप्ताह भर में मुरादाबाद जनपद के दोनों बस अड्डों से विभिन्न रूटों पर चलने वाली बसों की सूची जारी कर दी जाएगी।

Moradabad News :

मुरादाबाद रोडवेज और पीतलनगरी डिपो से वर्तमान समय में प्रतिदिन 650 बसों का संचालन किया जाता है। इस दौरान रोज 30 हजार यात्री विभिन्न रूटों पर यात्रा करते हैं। दीपावली के त्योहार पर यात्रियों की संख्या दोगुनी हो जाती है। जिस कारण यात्रियों की सुविधा के लिए परिवहन निगम 150 अतिरिक्त बसें चलाएगा, ताकि बस यात्रियों को आने- जाने में कोई परेशानी न हो। बसों को चलाने के लिए क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। 10 दिनों के भीतर मुरादाबाद से प्रदेश के विभिन्न रूटों पर जाने वाली बसों की सूची जारी कर दी जाएगी।

मुरादाबाद क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक परवेज खान ने बताया कि दीपावली के त्योहार पर लगभग 60 हजार यात्री रोज आते-जाते हैं। जिसको ध्यान में रखकर यात्रियों के लिए यह सुविधा की जा रही है। उन्होंने बताया कि सबसे अधिक बसें 10 और 11 नवंबर को चलाई जाएंगी। उन्होंने आगे बताया कि मुरादाबाद बस अड्डे से दिल्ली, मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फर नगर, धामपुर, नगीना, नजीमावाद, देहरादून, हरिद्वार, बिजनौर, नूरपुर, पीतलनगरी बस अड्डे से आगरा, फिरोजाबाद, लखनऊ, हल्द्वानी, रामनगर, कनकपुर, बदायूं, बरेली आदि रूटों पर चलाया जाएगा।

Windfall Tax: सरकार ने घरेलू कच्चे तेल, डीजल एक्सपोर्ट पर घटाया विंडफॉल टैक्स

Moradabad News :

यहां से शेयर करें