1 min read

स्वर्ण पदक जीतकर बढ़ाया मोदीनगर का मान: शिवाच

खेलो इंडिया में स्वर्ण जीतने वाले दीपांशु शर्मा का जोरदार स्वागत
Modinagar news :  राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता खेलो इंडिया में छाया पब्लिक स्कूल के 12वीं कक्षा के छात्र दीपांशु शर्मा ने भाला फेंक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत कर मोदीनगर गौरव बढ़ाया है। तमिलनाडु से लौटने पर सोमवार को विद्यालय में दीपांशु का भव्य स्वागत किया गया।
विधायक डॉ मंजू शिवाच, नगर पालिका अध्यक्ष विनोद वैशाली, स्कूल प्रबंधक अखिलेश द्विवेदी, प्रधानाचार्य डॉ. अरुण त्यागी ने दीपांशु की उपलब्धि पर बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

 

Modinagar news

विधायक डॉ मंजू शिवाच ने कहा कि दीपांशु ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के ड्रीम प्रोजेक्ट खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक जीतकर मोदीनगर का मान बढ़ाया है। उस पर हमें गर्व है और आने वाले समय में यह एक बेहतरीन खिलाड़ी साबित होगा।
नगर पालिका अध्यक्ष विनोद वैशाली ने कहा कि मुझे खेलों से खुद बड़ा लगाव रहा है और बच्चों को आगे निकलते देखकर मन प्रसन्न होता है गांधी ग्राउंड को अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम का रूप दिया जा रहा है। जिससे मोदीनगर के खिलाड़ियों को आगे निकलने के लिए एक नई दिशा और दशा मिलेगी।
उन्होंने कहा कि राज्य में राष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की स्टेडियम की दीवारों पर फोटो के साथ उपलब्धियां भी लिखी जाएगी।
दीपांशु की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह खिलाड़ी राष्ट्रीय ही नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपने खेल से सभी के मानस पटल पर विशेष छाप छोड़ेगा।
प्रबंधक अखिलेश द्विवेदी ने दीपांशु की कामयाबी को मोदीनगर शहर व देहात के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि हिमांशु की इस कामयाबी से प्रेरित होकर निश्चित रूप से बच्चे खेल में अपना भविष्य बनाएंगे। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं वह भारी संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें