Modinagar News : गन्ना भुगतान को लेकर भाकियू कार्यकताओं का प्रदर्शन, तहसीलदार को 4 घंटे बैठाया

Modinagar News : गन्ना भुगतान व अन्य मांगों को लेकर भाकियू अराजनैतिक के कार्यकतार्ओं ने मोदीनगर तहसील पर प्रदर्शन कर जमकर हंगामा किया। गन्ना विभाग व मिल प्रबंधन की और से कोई अधिकारी ना आने पर तहसीलदार को चार घंटे तक धरना स्थल पर ही बैठाकर रखा। लिखित आश्वासन के बाद ही किसान ने प्रशासन को दो दिन का समय दिया है।

Modinagar News :

भाकियू अराजनैतिक के प्रदेश उपाध्यक्ष राजवीर सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों किसान एकत्र होकर मोदीनगर तहसील पहुंचे। प्रदर्शन कर जमकर हंगामा किया। इसके बाद किसान उपजिलाधिकारी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए। सूचना देने के बाद भी जिला गन्ना अधिकारी, मिल प्रशासन व बिजली विभाग का कोई भी अधिकारी धरनास्थल पर नहीं पहुंचा। जिसके चलते किसानों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। किसानों ने तहसीलदार को धरनास्थल पर ही बैठा लिया।

Modinagar News :

राजवीर सिंह ने कहा कि मोदी शुगर मिल का गन्ना भुगतान बकाया है। गन्ना भुगतान ना होने से किसानों की बेटियों की शादी नहीं हो रही और ना ही बच्चों की फीस जमा हो रही है। चार घंटे तक धरनास्थल पर बैठे रहे तहसीलदार ने किसानों को गन्ना अधिकारियों से बैठक कराने का आश्वासन देकर किसान शांत कराया। किसानों ने चेतावनी दी है। यदि जल्द गन्ना भुगतान नहीं किया गया, तो वह बड़े स्तर पर आंदोलन करने को मजबूर हो जाएगे।
इस मौके पर मनोज तेवतिया, हिंमाशु चौधरी, मनोज त्यागी, पुनीत त्यागी, विकास त्यागी, जितेन्द्र राठी, पकंज सिंह, अंकुर त्यागी, अशोक चौधरी, आशु चौधरी, हरेन्द्र, ओमपाल, सतीश सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें