Modinagar News: लद्दाख की चोटियों पर आर्मी जवान ने फहराया तिरंगा, दो साल के बाद मिली सफलता
Modinagar News: मोदीनगर निवासी सेना में हवलदार दीपक कुमार (Havildar Deepak Kumar) ने लद्दाख की पांच पर्वत श्रंखलाओं पर 48 घंटे में चढ़ाई कर तिरंगा फहराया है। इसके अलावा उन्होंने चोटी पर ही योग भी किया। दीपक कुमार को अपने गांव जलालाबाद पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। दीपक कुमार ने दो साल की ट्रेनिंग के बाद माउंटेन क्लाइंबिंग शुरू की।
Modinagar News:
गांव जलालाबाद निवासी दीपक कुमार भारतीय थल सेना में हवलदार पद पर तैनात हैं। दीपक कुमार सेना की इंडियन आर्मी मांउटिंग टीम का हिस्सा हैं। दीपक कुमार के परिवार में उनकी मां अनिता देवी, पत्नी पिंकी, पुत्री छाया (10), पुत्र दक्ष (9) के अलावा भाई राहुल व बहन शालू व चीनू हैं। 16 साल पहले दीपक कुमार भारतीय सेना में भर्ती हुए थे। ऊंचाई पर चढ़ने के अनुभव को देखते हुए दीपक कुमार की पोस्टिंग जल्द ही मांउटिंग टीम में कर दी गई थी।
Modinagar News:
दीपक कुमार ने बताया कि दो साल तक पहाड़ों पर चढ़ने की ट्रेनिंग के बाद उन्होंने माउंटेन क्लाइंबिंग शुरू की। वह अब तक तीन दर्जन से अधिक देश विदेश की पर्वत श्रंखलाओं पर चढ़कर तिरंगा फहरा चुके हैं। इस बार उन्होंने मात्र 48 घंटे के अंदर पांच पर्वत चोटियों पर तिरंगा फहराकर देश व अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
दीपक कुमार ने बताया कि गत 29 अगस्त को वह लद्दाख स्थित ग्यामा एक, दो व तीन पर्वत श्रंखलाओं पर चढ़ने का अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि 24 घंटे के अंदर ही तीनों चोटियों पर चढ़कर तिरंगा फहरा दिया था। उन्होंने बताया कि तीनों चोटियों की ऊंचाई 20 हजार फीट से ऊंची है। उन्होंने बताया कि 30 अगस्त को यालुंग नोंग नार्थ ऊंचाई 20,047 फीट व यालुंग साउथ 20,064 फीट में भी 24 घंटे के अंदर चढ़कर तिरंगा फहराने के साथ योग भी किया।
Also read:- राष्ट्रपति ने किसानों के अधिकारों पर पहली वैश्विक संगोष्ठी का किया उद्घाटन
Modinagar News: