Greater Noida: दादरी की समस्याओं को लेकर सीएम योगी से मिले विधायक तेजपाल नागर, जानिए क्या क्या समस्याए बतायी

Greater Noida । दादरी क्षेत्र की समस्याओं को लेकर भाजपा विधायक तेजपाल नागर ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री के सामने हैबतपुर और कुलेसरा क्षेत्र की बिजली की समस्या को रखा। इन इलाकों में बिजली के मीटर लगाकर बिजली कनेक्शन देने की मांग की।
मुख्यमंत्री से समस्याओं के निदान की मांग
इसके अलावा शाहबेरी इलाके में जल निकासी की समस्या का स्थायी समाधान करने के लिए प्रयाास किए जाएं। सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र में सड़कों का चौड़ीकरण किया जाए, जिससे वहां पर औद्योगिक इकाइयों का संचालन कर रहे लोगों को राहत मिल सके। उन्होंने जिले में आंदोलनरत किसानों की समस्याओं को भी मुख्यमंत्री के सामने रखते हुए उनके निदान की मांग की। विधायक का दावा है कि मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया है कि समस्याओं को समाधान कराया जाएगा।
यहां से शेयर करें