विधायक तेजपाल नागर को यूपी सड़क निधि प्रबंधन समिति का सदस्य बनाया, दादरी को क्या मिलेगा फायदा

Dadri News: दादरी विधायक तेजपाल नागर को यूपी सड़क निधि प्रबंधन समिति का सदस्य बनाया गया है। जिसको लेकर क्षेत्र के लोगों में खुशी है। दरअसल सड़कों के रखरखाव को लेकर ये समिति काम करती है। जिले में जहाँ भी सड़क की हालत खस्ता हैं, उसे दुरुस्त कराने में विधायक तेजपाल नागर अपना योगदान दे सकते हैंं। रेलवे ओवरब्रिज से दादरी की ओर आने वाली सड़क की हालत खस्ता हैं, उसे भी दुरुस्त कराया जा सकता हैं।

विधायक को मिल रही बधाईयां

वही अलग अलग समाज के लोग विधायक तेजपाल नागर को बधाई देने उनके घर पहुँच रहे हैं। इस क्रम में दादरी स्वर्णकार समाज ने विधायक तेजपाल नागर को उत्तर प्रदेश सड़क निधि प्रबंधन समिति के सदस्य बनाए जाने पर स्वर्णकार समाज के नगर अध्यक्ष मनोज वर्मा के नेतृत्व में स्वर्णकार समाज ने विधायक तेजपाल नागर से शिष्टाचार भेंट कर मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं और बधाइयां दी। स्वर्णकार समाज के नगर अध्यक्ष मनोज वर्मा ने कहा, हमारे विधायक एक लोकप्रिय जनहित नेता हैं। यह हमारे क्षेत्र और हम सबके लिए के लिए गौरव की बात है कि हमारे विधायक जी को उत्तर प्रदेश सड़क निधि प्रबंधन समिति में सदस्य चुना गया। इस मौके पर राम कुमार वर्मा, भुजेंद्र वर्मा, ईश्वर वर्मा, अनिल वर्मा, सुनील वर्मा, ईश्वर प्रसाद वर्मा, नितिन वर्मा, प्रिंस वर्मा, अमित वर्मा, यश वर्मा, सोनू वर्मा, वंश वर्मा, मयंक वर्मा, राजेश गोयल, अमित जैन,आकाश वर्मा, सुशील वर्मा, अभिषेक वर्मा, आदि सदस्य उपस्थित रहे।

 

यह भी पढ़े : हरियाणा चुनाव में पानीपत शहर विधानसभा का एआईसीसी कॉर्डिनेटर बने रामकुमार

 

 

यहां से शेयर करें