बुधवार देर रात या बृहस्पतिवार तड़के डॉ. महेश शर्मा की मां श्रीमती ललिता शर्मा का निधन हो गया था। वे काफी समय से अस्वस्थ चल रही थीं। उनके निधन की खबर मिलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं नोएडा स्थित उनके घर पहुंचे और शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की।
सीएम योगी ने डॉ. महेश शर्मा को ढांढस बंधाया और माता श्रीमती ललिता शर्मा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने परिवार के अन्य सदस्यों से भी भेंट की और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस दौरान डॉ. महेश शर्मा काफी भावुक नजर आए।
डॉ. महेश शर्मा ने मुख्यमंत्री के इस स्नेहपूर्ण कदम के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर भी सीएम योगी के साथ अपनी तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि इस दुख की घड़ी में व्यक्तिगत रूप से सांत्वना देने आए मुख्यमंत्री जी के प्रति परिवार सदैव आभारी रहेगा।
श्रीमती ललिता शर्मा का अंतिम संस्कार आज दोपहर बाद नोएडा में ही किया गया। भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता भी शोक प्रकट करने पहुंचे।

