Noida News। विधायक नोएडा एवं भाजपा उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष पंकज सिंह ने शनिवार को शहर की विभिन्न सोसाइटियों में पहुंचकर जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया। दिनभर पंकज सिंह ने अलग अलग सोसाइटी का दौरा कर लोगों से उनकी समस्याएं जाननें की कोशिश की। उनके समाधान का आश्वासन दिया।
इन सोसाइटियों में जनसंवाद
जनसंवाद कार्यक्रम के तहत विधायक पंकज सिंह ने सेक्टर-70 की पैनओसिस, सेक्टर-79 की सिविटेक स्टेडिया और एलाइट गोल्फ, सेक्टर-78 की आदित्य अर्बन कासा, सिक्का कार्मिक व हाइड पार्क, सेक्टर-79 की स्पोर्ट्सवुड सोसाइटी, सेक्टर-61 की प्रतीक फेडोरा, सेक्टर-77 की अंतरिक्ष फॉरेस्ट और सेक्टर-76 की स्काईटेक मेट्रोट सोसाइटी का दौरा किया।
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि नोएडा में पूरा विश्व बसता है, जिसने वसुधैव कुटुंबकम की भावना को आत्मसात किया है। नोएडा ने कोरोना जैसी महामारी के दौरान भी किसी को भूखा नहीं रहने दिया और मानवता की मिसाल पेश की। उन्होंने कहा कि आज नोएडा उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के अग्रणी शहरों में शुमार है। यह यहां के निवासियों की मेहनत और लगन का परिणाम है। शहर का इन्फ्रास्ट्रक्चर विश्वस्तरीय बना रहे, इसके लिए सरकार और नोएडा के लोग मिलकर लगातार प्रयास कर रहे हैं। जनसंवाद के दौरान निवासियों ने पेयजल, स्वच्छता, यातायात और प्राधिकरण से जुड़े कई मुद्दे उठाए। इस पर विधायक ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। विशेषकर स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने की मांग पर उन्होंने प्राधिकरण को शीघ्र कदम उठाने के लिए कहा।

ये लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम में सुनील यादव, दीपक गर्ग, संदीप कुमार, कुणाल किशोर, कर्नल चंद्रा किशोर, मनीष, नमित गौतम, दीपक मित्तल, कपिल देव, चंदगीराम यादव, अमित त्यागी, डिंपल आनंद, महेश अवाना, करतार सिंह चैहान, ओमवीर अवाना, मंडल अध्यक्ष मनीष तिवारी, रामकिशन यादव, प्रमोद बहल, सचिन गोयल, विपुल शर्मा, अर्पित मिश्रा, मनोज चैहान, नमिता चैबे, अशोक मिश्रा, बबलू यादव सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी उपस्थित रहे।

