मिशन रिकनेक्ट 3.0: पुलिस ने 25 दिन में 500 मोबाइल लौटाए

New Delhi news  बाहरी-उत्तरी जिला पुलिस द्वारा ‘मिशन रिकनेक्ट 3.0- आपके फ़ोन की घर वापसी की यात्रा’ और साइबर जागरूकता कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस पहल के तहत 25 दिनों के अंदर 500 खोए या चोरी हुए मोबाइल फोन ट्रेस कर उनके असली मालिकों को सौंपे गए।

कार्यक्रम में संयुक्त पुलिस आयुक्त (उत्तरी रेंज) विजय सिंह मुख्य अतिथि रहे, जबकि अध्यक्षता डीसीपी (बाहरी-उत्तरी जिला) हरेश्वर स्वामी ने की। कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिकारी, पुलिसकर्मी, मीडिया प्रतिनिधि, लाभार्थी और आम नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

डीसीपी हरेश्वर स्वामी ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत साइबर जागरूकता सत्र से हुई, जिसमें साइबर फ्रॉड से बचाव, सुरक्षित डिजिटल प्रथाओं और रिपोर्टिंग तंत्र पर जानकारी दी गई। इस अवसर पर बैंक अधिकारियों और छोटू राम पब्लिक स्कूल, बख्तावरपुर के छात्रों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से साइबर सुरक्षा का संदेश दिया गया।

मोबाइल वापसी और प्रशंसा पत्र वितरण

मिशन रिकनेक्ट 3.0 के अंतर्गत 40 मोबाइल फोन मंच पर उनके असली मालिकों को सौंपे गए। पुलिस टीमों, बैंक अधिकारियों और नागरिक सहयोगियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।

मिशन रिकनेक्ट के जनक हैं हरेश्वर स्वामी

बता दें कि मिशन रिकनेक्ट पहल के जनक डीसीपी हरेश्वर स्वामी हैं, जिन्होंने 2023 में यह अभियान शुरू किया था। अब बाहरी-उत्तरी जिला में 500 मोबाइल लौटाकर उन्होंने जनता के भरोसे को और मजबूत किया है।

पुलिस की आम लोगों से अपील

डीसीपी स्वामी ने नागरिकों से अपील की है कि वे खोए या चोरी हुए मोबाइल की रिपोर्ट तुरंत सीईआईआर पोर्टल और नजदीकी थाने में करें तथा किसी भी संदिग्ध कॉल, ओटीपी या लिंक से सतर्क रहें।

New Delhi news

यहां से शेयर करें