मामूली बदलावः जानें किस शहर में किस रेट बिक रहा पेट्रोल- डीजल

इंटरनेशनल मार्केट में Crude Oil की कीमतों में लंबे समय से जारी उतार-चढ़ाव के बीच आज यानी 31 अगस्त को क्रूड ऑयल के रेट में कोई बहुत बड़ा फेरबदल नहीं हुआ हो पाया है। मामूली बदलाव जरूर दर्ज किया गया है। इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चे तेल की कीमतों की बात करें तो डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल के दाम में 0.11 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है और यह 81.72 डॉलर प्रति बैरल बर ट्रेड कर रहा है. जबकि ब्रेंट क्रूड ऑयल 0.16 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 86 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में हुई वृद्धि का असर देश में पेट्रोल- डीजल के खुदरा भाव में देखने को मिल रहा है। कई राज्यों में ईंधन के रेट में बदलाव आया है। आगरा, अहमदाबाद, अजमेर, गुरुग्राम, नोएडा और जयपुर जैसे शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मामूली सा बदलाव देखने को मिला है।

यह भी पढ़े : Narendra Modi Birthday: प्रधानमंत्री मोदी के 73वें जन्मदिन के मौके पर ‘सेवा पखवाड़ा’ का आयोजन करेगी BJP

 

पुरानी व्यवस्था के अनुसार हर 15 दिनों के भीत पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव किया जाता है। मतलब, हर माह की एक और 16 तारीख को ईंधन के दाम नए सिरे से तय किए जाते थे, लेकिन जून 2017 से ईंधन के दाम निर्धारित करने का नया फॉर्मूला बनाया गया, जिसके तहत हर सुबह 6 बजे तेल के भाव में संशोधन किया जाता है। देश में हर रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय होते हैं। भारत की सरकारी तेल कंपनियां हर रोज पेट्रोल और डीजल के ताजा रेट वाली लिस्ट अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर डाल देती हैं, जिसके बाद पूरे देश में ईंधन के नए रेट लागू हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी करने से पहले उस दिन इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के भाव को देखा जाता है।

 

 

1 दिल्ली 96.72 रुपये 90..08 रुपये
2 मुंबई 106.31 रुपये 94.27 रुपये
3 कोलकाता 106.03 रुपये 92.76 रुपये 
4 चेन्नई 102.63 रुपये 94.24 रुपये
5 नोएडा 96.79 रुपये  89.96 रुपये
6 गाजियाबाद 96.58 रुपये 89.75 रुपये
7 लखनऊ 96.57 रुपये 89.76 रुपये
8 पटना 107.24 रुपये 94.04 रुपये
9 पोर्टब्लेयर 84.10 रुपये 79.74 रुपये
10 आगरा 96.20 रुपये 89.37 रुपये
11 अहमदाबाद 96.42 रुपये 92.17 रुपये
12 अजमेर 108.07 रुपये 93.35 रुपये
13 जयपुर 108.08 रुपये 93.36 रुपये
14 गुरुग्राम 97.10 रुपये 89.96 रुपये
15 प्रयागराज 97.17 रुपये 90.36 रुपये
यहां से शेयर करें