राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेन्द्र कश्यप भव्य संस्कृति उत्सव-2026 का किया शुभारंभ

Ghaziabad news  राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेन्द्र कश्यप ने कहा कि देश और प्रदेश अपनी समृद्ध संस्कृति से विकास की नई गाथा लिखेगा।
उन्होंने लोहिया नगर स्थित हिन्दी भवन में जिला प्रशासन और जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के संस्कृति उत्सव 2026  को संबोधित करते हुए यह विचार व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक तहसील में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। कार्यक्रम में न केवल सामान्य बच्चे, बल्कि दृष्टिहीन, मूक-बधिर सहित अन्य दिव्यांगजन भी देशभक्ति और कला कौशल इस बात का प्रतीक है।
उन्होंने सभी प्रतिभागियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आगामी उत्तर प्रदेश दिवस पर जनपद गाजियाबाद एक भव्य आयोजन प्रस्तुत करेगा।


कार्यक्रम में सामूहिक लोक नृत्य कंपोजिट विद्यालय गढी कटैया, लोनी (प्रथम), पीबीएएस इंटर कॉलेज, मोदीनगर (द्वितीय), शास्त्रीय समूह नृत्य अयाना ग्रुप (प्रथम), जैन मती इंटर कॉलेज (द्वितीय),एकल नृत्य उर्वशी (प्रथम), सौम्या (द्वितीय),युवा एकल नृत्य उज्ज्वल (प्रथम), एकल लोक नृत्य शांतनु (प्रथम), शास्त्रीय एकल गायन (युवा) रोहन (प्रथम),एकल सुगम संगीत (किशोर)  मुक्ता (प्रथम), ईहा (द्वितीय),एकल लोक गायन (किशोर) खनक (प्रथम), अर्पण (द्वितीय),लोक गायन समूह  जेएलएम इंटर कॉलेज मुरादनगर (प्रथम), पीबीएस (द्वितीय),सुगम संगीत सामूहिक गायन डायमंड इंटर कॉलेज टीला शाहबाजपुर (प्रथम), एसएस इंटरनेशनल (द्वितीय), वाद्य यंत्र प्रदर्शन गायत्री (प्रथम), राधिका (द्वितीय), युवा वर्ग में सुहानी, किशोर स्वर वाद्य में आयुष्मान (प्रथम) और अंश (द्वितीय) रहे।
मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल ने कहा कि संस्कृति उत्सव परंपरागत विधाओं को जीवित रखने का एक सशक्त माध्यम है और यह कार्यक्रम बच्चों में कला, संस्कृति और देशभक्ति के प्रति उत्साह उत्पन्न करता है।

Ghaziabad news

यहां से शेयर करें