Millionaire : करोड़पति बनना हुआ आसान, पढें पूरी स्‍टोरी
1 min read

Millionaire : करोड़पति बनना हुआ आसान, पढें पूरी स्‍टोरी

Millionaire : करोड़पति वह व्यक्ति होता है जिसकी कुल संपत्ति कम से कम $1 मिलियन हो । यह आपके निवल मूल्य पर आधारित एक सरल गणित सूत्र है। जब आपके पास जो कुछ (आपकी संपत्ति) है, उसमें से आपका बकाया (आपकी देनदारियां) घटाकर एक मिलियन डॉलर से अधिक होता है, तो आप करोड़पति हैं।
सड़क गुजरती महंगी गाड़ी हो या लग्जरी घर, इन्हें देखकर एक बार मन में करोड़पति बनने का सपना आंखों के सामने दौड़ उठता है. लेकिन मन ऐंठ कर हम अपने काम में लग जाते हैं. जबकि करोड़पति बनना इतना मुश्किल भी नहीं. इसके लिए जरूरी है तो सिर्फ मजबूत इरादे और दृढ़ इच्छा की. मन में ठान लें तो करोड़पति बनने की राह आसान बन सकती है. हालांकि, इसके लिए जरूरी है कि अपने इनकम का इस्तेमाल सही तरीके से किया जाए

Millionaire :

अपने रुपयों का मैनेजमेंट करना आसान नहीं है। कई बार यह समझ में नहीं आता है कि शुरुआत कहां से करें। ऐसे में 15*30*20 का नियम बहुत काम आता है। यह आपके पैसों को बचाने का एक शानदार तरीका है। इससे आप आर्थिक रूप से मजबूत बन सकते हैं। यह नियम आपकी इनकम को तीन पार्ट में डिवाइड करता है। इसमें जरूरत, चाहत और बचत ये तीन बतें शामिल हैं। यह नियम बताता है कि आपकी इनकम का 50 फीसदी हिस्सा, किराये, किराने के सामाना और ट्रांसपोर्ट जैसी जरूरतों पर खर्च होना चाहिए। वहीं बाहर खाने, मनोरंजन और खरीदारी जैसी जरूरतों के लिए तीस प्रतिशत हिस्सा रखना चाहिए। इसके बाद अपनी इनकम में से 20 फीसदी हिस्सा भविष्य के फाइनेंशियल गोल्स के लिए निवेश किया जाना चाहिए।

Millionaire :

  • करोड़पति बनने की राह आसान करेंगे ये तरीके
  • अब सवाल पर आते हैं, आप 6 महीने में करोड़पति तभी बन सकते हैं जब आपके पास एक सुपर इंटेलिजेंट निवेश रणनीति हो यानी कि करोड़पति बनने के लिए आप कितनी भी सैलरी कमाते हों, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप उस पैसे को कितनी समझदारी से निवेश कर सकते हैं। आपको पैसे से पैसा बनाना होगा।
  • अपनी आमदनी से बचत की रकम को अलग करें. यह ऐसी रकम होनी चाहिए जिसका इस्तेमाल सामान्य जरूरतों के लिए नहीं बल्की सिर्फ भविष्य के लिए हो.
  • अपने खर्च को कंट्रोल करें. जरूरत पर ही रकम का इस्तेमाल करें. ताकि नियमित जमा राशि पर इसका असर न पड़े. खर्च करने से पहले बजट बनाने से मदद मिल सकती है.
  • बचत की रकम का निवेश नियमित और अनुशासित रूप से करें. इसके लिए SIP या SEP का विकल्प चुन सकते हैं. इससे मूलधन के साथ-साथ अच्छे रिटर्न भी मिलेंगे.
  • निवेश से करने से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें. इससे निवेश कहां और कितना करना है यह सब पता चलेगा. साथ ही कोशिश करें कि निवेश डायवर्सिफाई हो.
  • वित्तीय सलाहकार की मदद से निवेश के लिए अच्छी स्कीम का चुनाव करें.

Millionaire :

करोड़पति बनने का फॉर्मुला
यानी केवल 25 लाख जमाकर 1 करोड़पति बन जाएंगे. SIP कैलकुलेटर में साफ दिख रहा है कि 21 साल की अवधि में 25.20 लाख रुपए की राशि जमा की गई. 12 फीसदी की अनुमानित रिटर्न के लिहाज से यही रकम 1.13 करोड़ रुपए हो जाएगी. यानी रिटर्न के लिहाज से निवेशक को 88.66 लाख रुपए मिले. हालांकि, रिटर्न की आंकड़ा और भी बड़ या घट सकता है. क्योंकि यह बाजार के ट्रेंड पर भी निर्भर करता है.

2 साल में दोगुनी हुई करोड़पतियों की संख्या
वहीं आकलन वर्ष 2021-22 में ऐसे लोगों की संख्या 1,14,446 थी. आकलन साल 2020-21 में 81,653 व्यक्तिगत करदाताओं ने आय एक करोड़ रुपये से ज्यादा दिखाई थी. लेकिन अब एसेसमेंट इयर 2022-23 में 2.69 लाख ने अपनी आय एक करोड़ रुपये से ज्यादा दिखाई है

2023 में शीर्ष 10 सबसे अमीर लोग

Name & India Rank Global Rank Net worth (US$) Company
#1 Mukesh Ambani 12 $86.9 B Reliance Industries
#2 Gautam Adani 24 $49.1 B Adani Group
#3 Shiv Nadar 49 $28.4 B HCL Technologies
#4 Savitri Jindal & family 63 $24.5 B JSW Group
#5 Cyrus Poonawalla 79 $20.5 B Serum Institute of India
#6 Dilip Shanghvi 86 $18.2 B Sun Pharmaceutical Industries Ltd
#7 Kumar Birla 94 $17.9 B Aditya Birla Group
#8 Radhakishan Damani 100 $16.3 B DMart, Avenue Supermarts
#9 Lakshmi Mittal 109 $14.8 B ArcelorMittal
#10 Uday Kotak 132 $12.9 B Kotak Mahindra Bank

Noida Fonerwa Election: योगेंद्र पैनल ने हैट्रिक बनाने के लिए कसी कमर

Millionaire :

यहां से शेयर करें