मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर दी सांत्वना  

महानगर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र भारद्वाज शोकाकुल परिवारों से मिले
Ghaziabad news   गाजियाबाद महानगर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र भारद्वाज रविवार को भीषण सड़क दुर्घटना के शिकार मृतकों के परिजनों से मिले और उन्हें शोक सांत्वना देकर ढाँढ़स बंधाया।
बता दें कि पिछले दिनों एक सड़क दुर्घटना में लोनी के छह व्यक्तियों की मौत हो गई थी। इस घटना में रोहित सैनी( 33) ड्राइवर, पुत्र स्वर्गीय रामकिशन सैनी निवासी विकास नगर, लोनी, अनूप सिंह( 38), पुत्र करतार सिंह निवासी नवीन कुंज, लोनी,संदीप (35), निवासी गिरी मार्केट, लोनी,निक्की जैन ( 33) निवासी शिव विहार लोनी, राजू जैन,(36), निवासी खतौली और विपिन सोनी(35), निवासी न्यू विकास नगर लोनी गाजियाबाद की दर्दनाक मौत हो गई थी।
गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र की कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा भी पीड़ित परिवारों से मिलना चाहती थीं, लेकिन हिमाचल प्रदेश में अपनी चुनावी व्यस्तता के चलते वह गाजियाबाद नहीं पहुंच पाई।
इसलिए उन्होंने अपने पिता नरेंद्र भारद्वाज से पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए अनुरोध किया।

यहां से शेयर करें