निर्धारित शुल्क से ज्यादा वसूली की तो होगी कार्रवाई
1 min read

निर्धारित शुल्क से ज्यादा वसूली की तो होगी कार्रवाई

नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक की पार्किंग ठेकेदारों को दी सख्ख्त चेतावनी, कहा
Ghaziabad news  :  नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह के निर्देश पर गाजियाबाद नगर निगम मुख्यालय में निगम पार्किंग प्रभारी डॉ संजीव सिन्हा ने पार्किंग ठेकेदारों के साथ बैठक की गई। बैठक में ठेकेदारों को पार्किंग स्थलों पर निर्धारित शुल्क के बोर्ड लगाने और निर्धारित रेट लिस्ट के हिसाब से पार्किंग शुल्क वसूलने की सख्त हिदायत दी गई है। इसके अलावा उन्हें यह चेतावनी भी जारी की गई है कि किसी प्रकार की अनियमितता की शिकायत मिली तो नगर निगम सख्त कार्रवाई करेगा।
निगम ने पार्किंग ठेकेदारों को जिम्मेदारी बताते हुए और प्रशिक्षण देकर अपनी टीम बनाने के निर्देश दिए है।
नियम अनुसार पार्किंग शुल्क वसूलने और निर्धारित स्थान पर ही पार्किंग चलाने और टीम को आई कार्ड प्रोवाइड करने व अन्य आवश्यक निर्देश दिए है।
गाजियाबाद में पार्किंग संचालकों को सही प्रकार से पार्किंग संचालन करने के लिए अवगत कराया गया । साथ ही किसी प्रकार के नियम विरुद्ध कार्य करने पर जमा धनराशि भी जब्त की जा सकती है और साथ में सख्त कार्रवाई भी हो सकती है।
निगम पार्किंग प्रभारी डॉ संजीव ने बताया कि ठेकेदारों को अवगत करा दिया गया है कि केवल अपने निर्धारित पार्किंग एरिया में ही पार्किंग वसूलने का कार्य करें। जिसके लिए पार्किंग ठेकेदार को  आवश्यक बोर्ड भी लगाने के साथ पार्किंग में कार्य कर रही टीम की भी पूरी जानकारी गाजियाबाद नगर निगम को उपलब्ध कराएगा। उनको आई कार्ड भी उपलब्ध कराना होगा। पार्किंग स्थलों पर लगे हुए बोर्ड पर अंकित शुल्क के क्रम में ही पार्किंग वसूली की जा सकेगी।
निगम ने पार्किं ग संचालक को लेकर फर्म के ठेकेदारों को कड़े शब्दों में हिदायत देते हुए नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। नगर आयुक्त ने  अधिकारी को भी मॉनिटरिंग करने के लिए कहा है। ऐसे पार्किंग संचालक जिनकी शिकायत अधिक पार्किंग वसूलने या अपने निर्धारित स्थान से अलग पार्किंग वसूलने का कार्य किया जा रहा है। उन पर अविलंब कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

 

Ghaziabad news

यहां से शेयर करें