मोहब्बत का पेगामः डिस्ट्रिक्ट कोर्ट बार एसोसिएशन ने होली मिलान ही नहीं रोजा इफ्तार भी कराया

District Court Bar Association Gautam Buddha Nagar: उत्तर प्रदेश में संभवतः गौतमबुद्धनगर एक ऐसा जिला है जहाँ धर्म भेदभाव लगभग शून्य है। यही कारण है कि डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन ने होली के वक्त बार रूम में होली मिलन किया तो माहे रमजान में इफ्तार की दावत कराई। इसके लिए बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमेन्द्र भाटी की चौतरफा सराहना की जा रही है। कहा जा रहा है कोर्ट से मोहब्बत का पैगाम दिया गया है।

 

वकीलों के साथ जिला जज, डीसीपी व कई नामी लोग हुए शामिल
बता दें कि डिस्ट्रिक्ट कोर्ट बार एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर में रमजान मुबारक के पाक महीने रोजा इफ्तार कार्यक्रम बार एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर ने आयोजित किया। जिसकी मेजबानी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमेन्द्र भाटी व सह मेजबानी अजीत नागर एडवोकेट सचिव ने की। इस मौके पर मुख्य रूप से जिला जज अवनीश कुमार सक्सेना ,पूर्व जस्टिस अल्लाह रहम, डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी, एड़ीजे संजय सिंह, सौरभ द्विवेदी, सिविल जज मयंक त्रिपाठी, एसीजेएम रवि सागर, जय हिन्द जनाब के संपादक मोहम्मद आजाद, जुल्फिकार मुजमिल,नौशाद, रियासत इन्साद्, शमशाद, फरीद एहमद ,रिजवान अबरार ,यूनुस साजिद, शकील, आस मोहम्मद, एजाज, अरशद,उमर फारूक, बादशाह शुजात ,कासिफ, यूसुफ सैफी, श्याम सिंह भाटी, नीरज भाटी, समेत लगभग 500 अधिवक्ताओं ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

 

यह भी पढ़ें: नार्को कोर्डिनेशन जिला स्तरीय समिति की बैठक, आज के समय में सबसे बड़ी चुनौती युवाओं को नशे से बचाना: डीएम

यहां से शेयर करें