मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम: पीएम के नेतृत्व में देश का नाम हुआ रोशन: धीरेन्द्र सिंह
1 min read

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम: पीएम के नेतृत्व में देश का नाम हुआ रोशन: धीरेन्द्र सिंह

Greater Noida। यूनिवर्सिटी में खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा आयोजित वन नेशन वन राशन कार्ड कार्यक्रम में उपस्थित लाभार्थियों से जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने संवाद किया।  जेवर विधायक ने कहा, “हर 15 से 20 किलोमीटर की दूरी पर हमारे देश में भाषाओं में विभिन्नता होते हुए भी मुल्क एक श्रेष्ठ है। जब से देश की बागडोर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों में आई है, तब से सबका साथ सबका विकास की भावनाएं के अनुसार समाज में अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति के उत्थान के लिए कार्य किए जा रहे हैं। आज वन नेशन वन राशन कार्ड योजना देश को एक करने के लिए और भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए है। उन जरूरतमंदों को लाभ देने के लिए है, जो अनेकों प्रांतों से आकर अपने जीवन यापन के लिए यहां रुके हुए हैं। गौतमबुद्ध नगर इस सुविधा को देने में सबसे अग्रणी है।”

यह भी पढ़े: Dhaulaana News:एडीएम ने मानी किसानों की ये मांगे, इसलिए खत्म हुआ 44 दिन से चल रहा धरना

धीरेन्द्र सिंह ने कहा, “वसुधैव कुटुंबकम् ाइसी हिंदुस्तान की देन है। जी20 की अध्यक्षता देश को मिलना सौभाग्य की बात है। भगवान गौतम बुद्ध ने पूरी दुनिया में शांति के संदेश को फैलाया था। इस देश की खोई हुई संस्कृति को प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगे बढ़ने का काम कर रहे हैं।” धीरेन्द्र सिंह ने अंत में कहा “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश के लाखों परिवारों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने और उन्हें सशक्त करने में यह योजना परिवर्तनकारी पहल साबित होगी। इसी प्रकार योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में वन नेशन वन राशन कार्ड पर जागरूकता बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है।”

 

यह भी पढ़े: फिल्म ऑटो ड्राइवर की शूटिंग देखने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़

‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान में लिया हिस्सा
धीरेन्द्र सिंह और जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के साथ सहायक आयुक्त खाद्य अटल राय ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने नोएडा सेक्टर-6 स्थित इन्दिरा गांधी कला केन्द्र में आयोजित जनपद स्तरीय मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा, “नरेन्द्र मोदी  की प्रेरणा से आरम्भ हुआ ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान शहीद वीर-वीरांगनाओं को सम्मान देने के साथ-साथ देश के नौजवानों में देशभक्ति का भाव जागृत करेगा। साथ ही नौजवानों को अमर बलिदानियों की यादें भी ताजा कराएगा।

यहां से शेयर करें