Breaking News:यमुना प्राधिकरण के ड्रा में गड़बड़ी! सफल आवेदको में नाम बुला मगर अंतिम सूची से गायब
1 min read

Breaking News:यमुना प्राधिकरण के ड्रा में गड़बड़ी! सफल आवेदको में नाम बुला मगर अंतिम सूची से गायब

Breaking News: यमुना प्राधिकरण की ओर से आवासीय भूखंडों के लिए ड्रा कराया गया। अब इस ड्रा पर आरोप लगने लगे हैं। कहा जा रहा है कि ड्रा में गड़बड़ी की आशंका है। दरअसल यह बात उसे वक्त उठी जब मंच से सफल आवेदकों के रूप में रेखा शर्मा का नाम बोला गया लेकिन अंतिम सूची से नाम गायब हो गया। महिला के पति ने इस संबंध में शिकायत प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सीईओ से की है। सीईओ ने भी इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं, आरोप लगाया गया है कि मंच से नाम बोला गया मगर अंतिम सूची से नाम गायब हो गया।

यह भी पढ़े : मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम: पीएम के नेतृत्व में देश का नाम हुआ रोशन: धीरेन्द्र सिंह

 

मालूम होगी 18 अक्टूबर को यमुना प्राधिकरण की आवासीय भूखंड स्कीम के 1184 भूखंडों के लिए ड्रा कराया गया। इस स्कीम में 1 लाख 30 हजार लोगों ने आवेदन किया था। रेखा शर्मा ने भी 200 वर्ग मीटर में आवेदन किया लेकिन उनको लगा कि उनका भूखंड निकल गया है। मगर जब अंतिम सूची आई तो उसे नाम गायब था। जिस वक्त रेखा शर्मा और उनके परिजनों को पता चला कि 200 वर्ग मीटर के भूखंड में उनका नाम बोला गया है तो उनकी खुशी का ठिकाना ना रहा। अंतिम सूची देखकर वह निराश हो गए। रेखा शर्मा के पति ने इस संबंध में सीईओ से शिकायत की। इतना ही नहीं रेखा शर्मा के पति ने अफसरों साक्ष्य के रूप में वीडियोग्राफी फुटेज भी दिखाने का दावा किया है। जिसमें सफल आवेदक के रूप में रेखा शर्मा का नाम घोषित किया जा रहा है। इसी सब के चलते ड्रा में गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही है।

यहां से शेयर करें