डीएम इंद्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में जमीन खरीदने को लेकर बैठक संपन्न

ghaziabad news शासन के सहयोग से प्रस्तावित गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) की नई टाउनशिप हरनंदीपुरम पर काम आगे बढ़ने लगा है। हरनंदीपुरम योजना के लिए जमीन खरीदने को लेकर शुक्रवार को बैठक हुई। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में हुई बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए। जीडीए और तहसील की टीम योजना के लिए प्रस्तावित भूमि की पैमाइश करेगी और विभिन्न विभागों की जमीन को चिन्हित कर सूची तैयार की जाएगी ताकि जिम्मेदार विभागों से मूल्यांकन कराने के बाद भूमि का क्रय किया जा सके।

ghaziabad news

जीडीए वीसी अतुल वत्स ने बताया कि जीडीए और जिला प्रशासन की टीम मिलकर संबंधित ग्रामों के उन काश्तकारों की एक सूची तैयार करेगी, जिनकी भूमि योजना के लिए खरीदी जानी है। इसके लिए निबंधन विभाग से भी पिछले छह माह में हुए बैनामों की सूची मांगी गई है ताकि उन बैनामों के आधार जमीन का बाजार भाव तय करते हुए किसानों से बात की जा सके और योजना के लिए जमीन जुटाने का काम आगे बढ़ सके। बैठक में अधिकारियों ने योजना के अंतर्गत आने वाले ग्रामों की भूमि क्रय हेतु दर निर्धारण पर विस्तृत चर्चा की।

ghaziabad news

गांवों की 462 हेक्टेयर जमीन खरीदेगा जीडीए
जीडीए अधिकारियों ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि प्राधिकरण द्वारा ग्राम मथुरापुर, शमशेर, चम्पतनगर, भनेड़ाखुर्द, नंगला फिरोज मोहनपुर, भोवापुर, शाहपुर निजमोरटा एवं मोरटा में कुल मिलाकर लगभग 520 हेक्टेयर भूमि पर आवासीय योजना प्रस्तावित की गई है। इसमें से लगभग 462 हेक्टेयर भूमि क्रय किया जाना है। प्रस्तावित योजना के क्षेत्र में प्राधिकरण के पास लगभग 11 हेक्टेयर भूमि उपलब्ध है और अवशेष ग्राम सभा की भूमि का पुर्नग्रहण किया जाना है।
20 साल बाद आएगी जीडीए की आवासीय योजना
जीडीए करीब 20 वर्ष बाद एक नई आवासीय योजना ला जा रहा है, योजना को लेकर जीडीए अधिकारी उत्साहित हैं। जीडीए वीसी का कहना है कि नई योजना से सुनियोजित विकास को बढ़ावा मिलेगा और लोगों को उनके सपनों का आशियाना।
बैठक में यह रहे मौजूद
इस मौके पर जीडीए सचिव आरके सिंह, एडीएम एलए, एडीएम एफआर, अर्जन प्रभारी (जीडीए) और एसडीएम गाजियाबाद आदि अधिकारी मौजूद रहे।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें