नोएडा पुलिस का मेरठ पुलिस ने छोडा साथ… गाडियों के टुटे शीशे
मेरठ जिले के थाना सरधना के अर्तगत खिर्वा गांव में पशु चोरी के मामले में दबिश देने गई नोएड पुलिस पर हमला कर दिया गया। युवक को पकड़ने व कैमरे की डीवीआर कब्जे में लेने के बाद लोग भड़क गए। पुलिस ने लाठी चलाई तो लोगों ने पथराव कर दिया। पुलिस की गाड़ियों के शीशे तोडे दिये गए। किसी तरह पुलिस ने गांव से भागकर जान बचाई। स्थानीय पुलिस ने मामले की जानकारी से ही इंकार कर दिया। यानि मेरठ पुलिस ने नोएडा पुलिस का साथ छोड दिया।
नोएडा पुलिस कई गाड़ियों में सवार होकर खिर्वा गांव पहुंची। कुछ लोग सिविल ड्रेस में थे, जबकि कुछ वर्दी में थे। पुलिस ने आते ही एक युवक को हिरासत में ले लिया। एक डेयरी में लगे सीसीटीवी की डीवीआर कब्जे में ले ली। इसे लेकर ग्रामीणों में रोष फैल गया। लोगों ने डीवीआर उतारने का विरोध करते हुए हंगामा कर दिया।
लोगों का आरोप है कि पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए लाठियां बरसा दी। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस को घेरकर पथराव कर दिया। पुलिसकर्मियों ने गाड़ी में बैठकर जान बचाई और वहां से भागे। इस दौरान पुलिस के वाहनों के शीशे टूट गए। सरधना गंगनहर पुल पर पुलिस ने पकड़े गए युवक को छोड़ दिया। डीवीआर अपने साथ लेकर वहां से चली गई। उधर, पुलिस द्वारा की गई इस तरह की घटना की शिकायत स्थानीय लोगों ने सरधना पुलिस से की। थाना सरधना पुलिस ने किसी भी थाना पुलिस की आमद से इंकार किया है। ग्रामीणों की शिकायत पर जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। फिलहाल नोएडा पुलिस इस पर प्रतिक्रिया देने से बच रही हे।