महापौर ने जनता दरबार में पढ़ाया स्वच्छता का पाठ,गाजियाबाद स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर-1

गाजियाबाद ।  शहर की स्वच्छता में अपना योगदान दें। आपका एक छोटा योगदान अपने शहर गाजियाबाद को स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर-1 बना सकता है। नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी दिन रात मेहनत कर रहे है। लेकिन तभी संभव होगा, जब आप भी अपने शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में अपना योगदान देंगे। शहर की समस्याओं का निस्तारण करना ही हमारी प्राथमिकता है। उक्त बातें मंगलवार को अपने आवास पर महापौर सुनीता दयाल ने जनता दरबार में समस्या लेकर आए लोगों से कहीं। उन्होंने कहा घर से निकलने वाले सभी कूडे को अलग-अलग कर (गीला-सूखा) निगम की गड़ियों में ही डाले, कूड़े को खुले में न फेंके। साथ ही प्लास्टिक का प्रयोग बिल्कुल न करें, घर से मार्किट जाने पर कपड़े का थैला लेकर निकले, जब आप जागरुक बनेंगे। तभी लोग भी जागरुक बनेंगे।

 

यह भी पढ़े: गाजीपुर लैंडफिल में आग लगने की घटना को लेकर केजरीवाल सरकार सख्त

 

इस दौरान महापौर को जनता दरबार में लोगों ने सड़क पर अतिक्रमण, सड़क निर्माण, पेयजल आपूर्ति की समस्या, पानी में सीवर की समस्याओं से अवगत कराया। महापौर ने लोगों की शिकायत सुन संबंधित अधिकारी को फोन कर शिकायतों का समाधान करने के निर्देश दिए। महापौर ने कहा  आगामी बरसात में 1 व्यक्ति 1 पौधा लगाए और उसका पालन पोषण भी करें। आप सभी नगर निगम का सहयोग करें। आपकी समस्याओं का निस्तारण के लिए अधिकारी आप से सम्पर्क कर समस्या का समय से निस्तारण करेंगे।

यहां से शेयर करें