ghaziabad news उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के बाद चयनित पिंकी रानी, अनुराधा पाल, प्रीति तिवारी, अनु त्यागी, दिव्या, हेम बिंदु भाटिया, सुषमा चौधरी, वर्षा तेवतिया, सोनिया, नीतू रानी, गुलेशमा सैफी, सुधा रानी, नीलम रानी और शिवांगी समेत 15 मुख्य सेविकाओं को विकास भवन के दुर्गावती देवी सभागार में मुख्य अतिथि महापौर सुनीता दयाल ने नियुक्ति पत्र वितरित किए और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
महापौर सुनीता दयाल ने कहा कि ऐसे आयोजन आमजन से सीधे जुड़ने का माध्यम हैं। प्रदेश सरकार का संकल्प है कि हर नागरिक का विकास और समृद्धि सुनिश्चित हो।
उन्होंने सेविकाओं से अपेक्षा जताई कि जैसे उनका चयन पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता से हुआ है, उसी तरह वे भी अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से करें।
महापौर ने कार्यक्रम के दौरान सैम से सामान्य श्रेणी में आने वाले बच्चों को पोषण थाली प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहित किया।
उन्होंने कहा कि बच्चों के बेहतर भविष्य की नींव उनके शुरूआती पोषण और शिक्षा पर ही टिकी है। इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी सहित विभागीय अधिकारी, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां और सेविकाओं के परिजन भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान पूरे सभागार का माहौल उत्साह और गर्व से भर गया।
कार्यक्रम में यह रहे मौजूद
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल,जिला कार्यक्रम अधिकारी शशि वार्ष्णेय,बाल विकास परियोजना अधिकारी, अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
ghaziabad news

