‘स्वच्छ, सुरक्षित और विकसित राजधानी बनाने के लिए एमसीडी प्रतिबद्ध’
भाजपा, आप, कांग्रेस और एआईएफबी के पार्षदों ने संभाला पदभार
Delhi News: नई दिल्ली । महापौर राजा इकबाल सिंह ने सोमवार को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की विशेष बैठक के दौरान नवनिर्वाचित पार्षदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर नगर निगम के कई अधिकारी, पार्षद और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
शपथ ग्रहण के बाद महापौर राजा इकबाल सिंह ने नवनिर्वाचित पार्षदों को बधाई दी और जनकल्याण के लिए समर्पित भाव से कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सभी पार्षदों को एकजुट होकर नागरिक मुद्दों के समाधान में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।
महापौर ने कहा कि एमसीडी दिल्लीवासियों को सर्वोत्तम नागरिक सेवाएं प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि निगम प्रभावी सेवा वितरण, पारदर्शिता और संवेदनशील प्रशासन पर खास ध्यान दे रहा है। बैठक के दौरान कई अहम निर्णय लिए गए, जो नागरिक हितों को सशक्त करने में सहायक सिद्ध होंगे।
Delhi News:
जनसहभागिता और विकास कार्यों पर फोकस
महापौर ने कहा कि स्वच्छता, स्वास्थ्य, शिक्षा, बुनियादी ढांचे और पर्यावरण संरक्षण जैसे क्षेत्रों में निगम प्राथमिकता के साथ काम करेगा। उन्होंने विश्वास जताया कि दिल्ली को स्वच्छ, सुरक्षित और विकसित राजधानी बनाने के लिए निगम पूरी प्रतिबद्धता से कार्य करेगा।
Delhi News:
नवनिर्वाचित पार्षदों की सूची
भाजपा से शालीमार बाग-बी की अनीता जैन, द्वारका-बी की मनीषा देवी, विनोद नगर की सरला चौधरी, अशोक विहार की वीना असीजा, ग्रेटर कैलाश की अंजुम मंडल, दिचाऊं कलां की रेखा रानी और चांदनी चौक के सुमन कुमार गुप्ता ने शपथ ली। आम आदमी पार्टी से दक्षिण पुरी के राम स्वरूप कनौजिया, मुंडका के अनिल और नारायणा के राजन अरोड़ा ने शपथ ली। कांग्रेस से संगम विहार-ए के सुरेश चौधरी और एआईएफबी से चांदनी महल के मोहम्मद इमरान ने पदभार ग्रहण किया।
Delhi News:

