meerut news नई पीढ़ी के उभरते कथा समीक्षक और चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में उर्दू के प्रवक्ता डॉ. इरशाद स्यानवी को अमीर-ए-निसा एजुकेशनल एंड वेलफेयर फाउंडेशन, कडप्पा आंध्र प्रदेश द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार मौलाना अबुल कलाम आजाद से सम्मानित किया गया है।
डॉ. इरशाद सियानवी पिछले 12 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। वे कई शैक्षणिक संस्थानों से भी जुड़े हैं और उर्दू के प्रचार-प्रसार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। अब तक डॉ. इरशाद सियानवी को विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। इस अवसर पर उर्दू विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर असलम जमशेदपुरी, डॉ. आसिफ अली, डॉ. शादाब अलीम, डॉ. अलका वशिष्ठ, सईद अहमद सहारनपुरी, सैयदा मरियम इलाही, डॉ. फराह नाज, कबीर अहमद आदि ने बधाई दी।
‘धनौरा: एक विश्लेषणात्मक अध्ययन’ को मौलाना अबुल कलाम आजाद पुरस्कार

