अस्पताल में भीषण आग, मालिक,उसका बेटा-बेटी की झुलसकर मौत

आगरा जिले में आज सुहब आर मधुराज अस्पतालमें भीषण आग लगने से भर्ती मरीज और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। आग की चपेट में आने से अस्पताल संचालक डॉक्टर राजन सिंह, उनके पुत्र ऋषि और पुत्री शालू की मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। फिलहाल मरीजों को बाहर निकाल कर दूसरे अस्पताल में भेजा गया है।

जनकारी के अनुसार आर मधुराज हॉस्पिटल में पहली मंजिल पर एक कमरे में रखे फोम के गंद्दों में आग लग गई। उसी तल पर हॉस्पिटल संचालक डॉक्टर राजनए उनके पिता गोपीचंदए पत्नी मधुराजए बेटी शालूए बेटे लवी और ऋषि के साथ ही रिश्तेदार तेजवीर थे। गोपीचंद और लवी सुबह पांच बजे उठे तो उन्होंने गद्दों वाले कमरे में आग लगी देखी। उन्होंने गद्दों को बाहर निकालने की कोशिश की। तब तक आग से धुंआ अंदर की ओर पहुंच गया। इसी बीच डॉ राजन ने अंदर का गेट बंद कर लिया। इसके बाद वे परिवार सहित अंदर फंस गए। धुंआ नीचे अस्पताल में भी पहुंच गया। इस बीच चार भर्ती मरीज को सकुशल बाहर निकालकर दूसरे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। जब तक फायर सर्विस कर्मी पहुंचते तब तक देर हो चुकी थी। डॉ राजन उनकी बेटी शालू और बेटे ऋषि इन तीन मौतों की अभी तक पुष्टि हो चुकी है। बड़े बेटे लवी की हालत गंभीर है मां मधुराज उर्फ राजरानी खतरे से बाहर हैं। मौके पर बचाव कार्य किया जा रहा है।

यहां से शेयर करें

46 thoughts on “अस्पताल में भीषण आग, मालिक,उसका बेटा-बेटी की झुलसकर मौत

Comments are closed.