Ghaziabad news : इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र के वसुंधरा सेक्टर तीन में रियल स्क्वायर भवन के बैंक्वेट हाल के डेकोरेशन एरिया में सोमवार दोपहर शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग की तेज लपटें और धुआं ऊपर होटल के कमरों में पहुंच गया। 10 लोग फंस गए। वसुंधरा चौकी प्रभारी और दो अग्निशमन कर्मियों ने अंदर घुसकर दरवाजे तोड़कर सभी को दूसरे रास्ते से सुरक्षित बाहर निकाला। बैंक्वेट हाल में चल रही पार्टी में मौजूद सभी लोग सुरक्षित निकल गए। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर आग पर काबू पाया गया। आग से कोई हताहत नहीं हुआ है।
वसुंधरा सेक्टर तीन में रियल स्क्वायर भवन में नीचे किंग्सफाक होटल एंड बैंक्वेट हाल है। बेसमेंट में बैंक्वेट हाल और ऊपर तल पर होटल है। भवन के अन्य हिस्से में दुकानें, जिम और कार्यालय हैं। सोमवार दोपहर करीब दो बजे भवन में बैंक्वेट हाल के डेकोरेशन एरिया में शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
बेसमेंट में बैंक्वेट हाल में एक बुजुर्ग दंपती की शादी की 50वीं सालगिरह का कार्यक्रम चल रहा था। ऊपर होटल के कमरों में लोग ठहरे हुए थे। पास की सोसायटी से लोगों ने आग की लपटें निकलती देखकर पुलिस, अग्निशमन विभाग और सुरक्षा गार्डों को सूचना दी। शोर सुनकर दुकानदार दुकानें बंद कर बाहर की ओर भागे। वसुंधरा चौकी प्रभारी भूपेंद्र सिंह और अग्निशमन कर्मी रोहताश व संजेश गौतम ने पास की सोसायटी के फायर फाइटिंग सिस्टम से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। वैशाली से सीएफओ राहुल पाल, एफएसओ कुंवर सिंह चार गाड़ियां लेकर मौके पर पहुंचे। आग बुझाना शुरू किया। बैंक्वेट हाल खाली कराया गया। ऊपर कमरों में फंसे 10 लोगों को दूसरे रास्ते से सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
चोटिए हुए चौकी प्रभारी
पुलिस और दो अग्निशमन कर्मियों ने पाइप बिछाकर व सबमर्सिबल की मदद से पानी डालकर आग बुझाना शुरू किया। पास से गुजर रही पीएनजी लाइन को बंद कराया गया। आरोप है कि होटल के कुछ कर्मचारी मौके पर मदद करने के बजाए भाग गए। बचाव के दौरान पुलिस उपनिरीक्षक भूपेंद्र सिंह और अग्निशमन कर्मी संजेश गौतम चोटिल हो गए। अग्निशमकर्मियों ने चार गाड़ियों की मदद से आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया।