Greater Noida । थाना दनकौर क्षेत्र के ग्राम बल्लू खेड़ा में दिल्ली से विवाह कर आई एक महिला बृहस्पतिवार को संदिग्ध अवस्था में पंखे से लटकी मिली, इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दी,मौके पर पहुंची पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है।
थाना दनकौर के थाना प्रभारी मुनेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि बल्लू खेड़ा में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, उक्त सूचना पर थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ वहां पहुंचे तो, उन्होंने पाया कि दिल्ली निवासी शीतल 28 वर्ष की शादी बल्लू खेड़ा में चिंटू के साथ 1 वर्ष पहले हुई थी, पुलिस ने मृतका के मायके में सूचना दे दी है ,तथा शवको पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थाना प्रभारी का कहना है कि अगर मुकदमा दर्ज कराया जाता है तो पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करेगी।
यह भी पढ़े : Dadri News: कुंभ मेले एवं गणतंत्र पर्व को लेकर पुलिस ने चलाया अभियान