‘मन की बात’: प्राकृतिक आपदाओं में हर पीड़ित का दर्द हम सबका दर्द : पीएम मोदी

'मन की बात':

‘मन की बात’: नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बातके 125वें एपिसोड में देशवासियों से संवाद किया। इस दौरान पीएम मोदी ने प्राकृतिक आपदाओं, खेल, शिक्षा और राष्ट्रीय ऐतिहासिक उपलब्धियों पर अपनी बातें साझा कीं।

‘मन की बात’:

प्राकृतिक आपदाओं का जिक्र

पीएम मोदी ने कार्यक्रम की शुरुआत मानसून और प्राकृतिक आपदाओं से की। उन्होंने कहा कि पहाड़ों पर हुई भारी बारिश से हालात गंभीर हो गए हैं। प्रधानमंत्री ने NDRF और SDRF की टीमों समेत सुरक्षाबलों की मेहनत का जिक्र करते हुए बताया कि सभी प्रभावित लोगों की मदद के लिए दिन-रात काम किया गया।

जम्मू-कश्मीर की दो बड़ी उपलब्धियां

पीएम मोदी ने बताया कि जम्मू-कश्मीर ने हाल ही में दो अहम उपलब्धियां हासिल की हैं:

पुलवामा के स्टेडियम में रिकॉर्ड संख्या में लोग इकट्ठा हुए और वहां पहला डे-नाइट क्रिकेट मैच खेला गया। यह मैच रॉयल प्रीमियर लीग का हिस्सा था।

 देश में पहला खेलो इंडिया वाटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल श्रीनगर की डल झील में आयोजित हुआ। इसमें पूरे भारत से 800 से अधिक एथलीट्स ने हिस्सा लिया।

 

पीएम मोदी ने कहा, “एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना और देश की एकता, देश के विकास के लिए बहुत जरूरी है। खेल इसमें बड़ी भूमिका निभाते हैं। जो खेलता है, वो खिलता है।”

UPSC में सफल न होने वालों के लिए प्रतिभा सेतु

सिविल सर्विस परीक्षा के संदर्भ में पीएम मोदी ने कहा कि कई युवा मेहनत करने के बावजूद मामूली अंतर से अंतिम सूची में नहीं पहुंच पाते। ऐसे छात्रों के लिए प्रतिभा सेतुडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म बनाया गया है, जिसमें 10 हजार से अधिक होनहार युवाओं का डेटाबैंक मौजूद है। इसके माध्यम से प्राइवेट कंपनियां भी इन उम्मीदवारों को नौकरी दे सकती हैं।

शहडोल के खिलाड़ियों की जर्मनी में ट्रेनिंग

पीएम मोदी ने मध्यप्रदेश के शहडोल में फुटबॉल क्रांति का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि जर्मनी के एक बड़े कोच ने इस पहल को देखा और अब वह शहडोल के खिलाड़ियों को जर्मनी में ट्रेनिंग देना चाहते हैं।

विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं

पीएम मोदी ने 17 सितंबर को आने वाली विश्वकर्मा जयंती की बधाई दी और विश्वकर्मा योजनाके बारे में भी जानकारी साझा की।

ऑपरेशन पोलो और हैदराबाद लिब्रेशन डे

प्रधानमंत्री ने ऑपरेशन पोलो का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि सरदार पटेल ने हैदराबाद को निजाम के अत्याचारों से मुक्त करने के लिए सरकार को यह ऑपरेशन शुरू करने का आग्रह किया था। इसके तहत सेना ने रिकॉर्ड समय में हैदराबाद को देश का हिस्सा बनाया।

 ‘मन की बातकहां सुनें और देखें

यह कार्यक्रम आकाशवाणी (ऑल इंडिया रेडियो), दूरदर्शन और डीडी न्यूज पर लाइव प्रसारित किया गया। साथ ही इसे प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के यूट्यूब और एक्स जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी देखा जा सकता है।

पीएम मोदी विदेश दौरे पर

प्रधानमंत्री मोदी विदेश दौरे पर हैं। जापान के बाद वे SCO शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने चीन पहुंचे। यह 7 साल बाद पीएम मोदी की चीन यात्रा है। इस दौरान पीएम मोदी और शी जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय वार्ता भी हुई। दुनिया की नजरें अब SCO सम्मेलन पर टिकी हैं, जहां पीएम मोदी, शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन एक साथ मंच साझा कर सकते हैं।

‘मन की बात’:

यहां से शेयर करें