Manish Sisodia:जेल में पढ़ने के लिए किताबें मांगी, कोर्ट ने परमिशन दी

Manish Sisodia: शराब नीति केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की कस्टडी 14 दिन बढ़ा दी है। अब उन्हें 5 अप्रैल तक कस्टडी में रहना होगा। 5 दिन की ईडी की रिमांड खत्म होने के बाद बुधवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में सिसोदिया को पेश किया गया। इसके अलावा सिसोदिया ने जेल में पढ़ने के लिए किताबों के लिए एप्लिकेशन दी। इस पर कोर्ट ने कहा कि सिसोदिया को किताबें दे दी जाएंगी।
दरअसल, सीबीआई और ईडी दोनों ही शराब नीति केस की जांच कर रही हैं। सिसोदिया को एऊ ने 9 मार्च को तिहाड़ जेल से गिरफ्तार किया था। मनीष 17 से 22 मार्च तक ईडी की रिमांड पर हैं। 23 मार्च से 3 अप्रैल तक उनकी कस्टडी सीबीआई के पास रहेगी।
ईडी ने कोर्ट में शुक्रवार को कहा था कि एलजी ने जब इस मामले की शिकायत की तो सिसोदिया ने अपना फोन बदल दिया था, लेकिन एजेंसी ने उनके मोबाइल डेटा को फिर से निकाल लिया है। अब एजेंसी उनके ईमेल और मोबाइल फोन से निकाले गए डेटा का एनालिसिस कर रही है।

यह भी पढ़े:Delhi News:106 हस्तियों को दिए गए पद्म पुरस्कार

 

अभी हमें सिसोदिया से और सवाल पूछने हैं।
Manish Sisodia: ईडी के वकील जोहैब हुसैन ने कहा था कि सिसोदिया के असिस्टेंट विजय नायर इस पूरी साजिश को कोआॅर्डिनेट कर रहे थे। इस घोटाले में सरकारी तंत्र, बिचौलिये और कई अन्य लोग शामिल हैं। ये साजिश नायर, सिसोदिया, तेलंगाना के चीफ मिनिस्टर के चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता और कई दूसरे लोगों ने मिलकर रची। इस मामले में 219 करोड़ रुपए के मनी ट्रेल का पता चला है।

यहां से शेयर करें
Previous post Delhi News:106 हस्तियों को दिए गए पद्म पुरस्कार
Next post क्या वाकई फैल रहा है कोरोना- इन्फ्लुएंजा, PM MODI की समीक्षा