Manish Kashyap BJP Join: भाजपा में शामिल हुए मशहूर यूट्यूबर मनीष कश्यप, बताई बड़ी वजह
1 min read

Manish Kashyap BJP Join: भाजपा में शामिल हुए मशहूर यूट्यूबर मनीष कश्यप, बताई बड़ी वजह

Manish Kashyap BJP Join: पटना। बिहार में चल रही सियासी अटकलों के बीच यूट्यूबर मनीष कश्यप (Manish Kashyap) ने भाजपा ज्वॉइन कर ली है। वह अपनी मां के साथ दिल्ली पहुंचे थे जहां उन्होंने भाजपा कार्यालय में मनोज तिवारी और संजय मयूख के सामने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर मनीष ने बीजेपी में शामिल होने की वजह भी बताई. मनोज तिवारी जिन्होंने मनीष कश्यप को बीजेपी में शामिल कराया ने कहा कि मोदी जी के कार्य, विकास से प्रभावित होकर मनीष बीजेपी में आ रहे हैं. मनीष कश्यप ने अपने करियर में लोगों के मुद्दे को उठाया, मोदी जी के समर्थन में बातें की साथ ही उन्होंने जनता के मुद्दों को उठाया. मनीष को गैर बीजेपी सरकारों ने परेशान किया लेकिन बीजेपी ने बुरे दौर में भी उनका साथ दिया.

Manish Kashyap BJP Join:

बीजेपी ज्वॉइन करने के बाद मनीष कश्यप ने कहा कि इन लोगों की वजह से ही मैं जेल से निकल पाया और मेरे जीवन के बुरे दिन खत्म हो पाए इसलिए मैं भाजपा में शामिल हुआ। बिहार को मजबूत करना है। भाजपा के साथ मिलकर अब मैं बिहार को मजबूत करूंगा।

अभिनेता सह सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि मैं तो बुरे वक्त में भी मनीष और उनके परिवार के साथ था. मनीष कश्यप 9 महीने जेल में रहे, मैं उनके घर गया. मनोज तिवारी ने कहा कि बीजेपी ऐसे लोगों के साथ है जो समाज की बात को उठाते हैं. मनीष ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का निर्णय ले लिया था लेकिन अब वो हमारे साथ आ गए हैं. Bihar Politics News Hindi:

मनोज तिवारी ने मनीष कश्यप की तारीफ की
यूट्यूबर मनीष कश्यप के भाजपा में शामिल होने पर भाजपा नेता मनोज तिवारी ने कहा कि मनीष कश्यप जैसा व्यक्ति जो जनता के सरोकार को उठाता है, वो भाजपा के साथ है। मैं मनीष को जानता हूं, वे गरीबों का भला चाहते हैं और गरीबों का भला करने के लिए वे पीएम मोदी के साथ जुड़े हैं। हम उनका बहुत ख्याल रखेंगे और सम्मान करेंगे।

बता दें कि मनीष कश्यप को लेकर बुधवार शाम से ही सियासी अटकलें तेज हो गई थीं। इन अटकलों को तब बल मिल गया जब मनीष कश्यप ने सुबह में मां के साथ एक भावुक पोस्ट डाली थी। इस पोस्ट में मनीष कश्यप ने लिखा था कि बहुत दिनों बाद मां के चेहरे पर खुशी नजर आई। मां खुश हैं तो सब कुछ एकदम सही हो जाएगा। Manish Kashyap BJP Join:

बिहार-यूपी के लोग करते हैं खूब पसंद
बिहार के बेतिया जिले से ताल्लुक रखने वाले मनीष उस समय चर्चा में आए थे, जब एक कथित फर्जी वीडियो मामले में उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इस मामले में उन्हें करीब नौ महीने जेल में बिताने पड़े थे। हालांकि मनीष की असली पहचान एक सक्सेसफुल यूट्यूबर की है। उनके यूट्यूब चैनल पर 8.75 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। बिहार और उत्तर प्रदेश के लोग इन्हें काफी पसंद करते हैं। मनीष बिहार से जुड़े कई सामाजिक मुद्दों पर वर्षों से वीडियो बना रहे हैं।

Manish Kashyap BJP Join:

यहां से शेयर करें